उत्तर प्रदेश

Ambala: सेना के जवान की  रेलवे ट्रैक पर लाश मिली, व्हाट्सऐप पर आया मैसेज–मैंने आपके पति को खुदा के पास भेज दिया

Ambala में कानपुर के रहने वाले सेना के जवान की  रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है. जवान की हत्या की आशंका जताई जा रही है. इसके पीछे की वजह उसकी पत्नी के व्हाट्सऐप पर आया मैसेज है. इस मैसेज में लिखा था मैंने आपके पति को खुदा के पास भेज दिया है. पाकिस्तान जिंदाबाद…इंडियन आर्मी अपने सैनिक को बचा सकती है तो बचा लें. अंबाला कैंट में सेना की 40 एडीएसआर यूनिट में 3 साल से तैनात पवन पत्नी और दो बेटियों के साथ रह रहे थे.

परिजनों की मानें तो बुधवार की शाम पवन शंकर मंदिर जाने की बात कहकर अपने आवास से निकले थे, इसके बाद वो नहीं लौटे. देर रात तक उनकी पत्नी ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला, वहीं पवन के मोबाइल से ही मैसेज किया गया.

मैंने आपके पति को खुदा के पास भेज दिया. इंडियन आर्मी को जो करना कर ले. हवलदार पवन शंकर 6 सितंबर की शाम 7.50 बजे से लापता थे. पड़ाव थाना पुलिस ने लांस हवलदार की यूनिट के सूबेदार की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया था. बुधवार रात 11.39 बजे पवन शंकर के नंबर से उसकी पत्नी के पास मैसेज आया था. इसके बाद रात 11.42 बजे पवन के वॉट्सऐप पर लास्ट सीन दिखाई दिया.

गुरुवार इस मैसेज के बाद पत्नी पुलिस के पास पहुंची, वहीं सेना से संपर्क साधा गया. इसके बाद पंकज की तालाश तेज कर दी गई. सुबह पंकज का शव अंबाला दुखेड़ी रेलमार्ग पर पड़ा मिला. पहले तो GRP शव को अज्ञात मान रही थी लेकिन जब सेना के जवानों ने जीआरपी से संपर्क किया, तब शव की पहचान हो पाई.

कानपुर देहात के कैलई गांव में पसरा मातम इकलौते बेटे पवन की मौत की खबर सुनते हो उनकी मां सुनी देवी और पिता प्रेम शंकर का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर मौजूद पवन के मौसा राजकुमार सचान ने बताया कि अंतिम बार पवन जुलाई में मेरे घर आए थे. मुझे मुंह का कैंसर है, तब पवन और उसकी मम्मी दोनों लोग देखने आए थे. राजकुमार ने कहा, “तब वो मुझसे बोला था कि मौसा इलाज नकरवाओ, जो जरूरत पड़े, मुझसे कहना.

सेना के अधिकारी ने  कहा कि हवलदार पवन शंकर की मौत हो गई. उसके शव की पहचान पत्नी रागिनी ने की है. बस इस तरह हम लोगों को जानकारी हुई. जवान की पत्नी रागिनी और दो बच्चे धनी (8) और आरोही (4) कानपुर शहर में नौवस्ता स्थित किराये के मकान में रहते हैं. अंबाला के SHO जीआरपी धर्मवीर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “पवन के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मोबाइल फोन नहीं मिला है.

जानकारी के मुताबिक जवान पवन शंकर के शरीर पर काफी चोट के निशान भी मिले हैं. पड़ा थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. जानकारी मुताबिक, अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों का पैनल शव का पोस्टमॉर्टम करेगा. जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि गुरुवार शाम 7 बजे रेलवे की तरफ से हमारे पास मेमो आई थी, जिसमें बताया गया कि शाहपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बॉडी पड़ी हुई है. शुरूआती जांच में यह एक्सीडेंटल बॉडी लगी कार्रवाई के बाद हम बॉडी को वहां से ले आए. उसी दौरान कुछ आर्मी पर्सन किसी को ढूंढते हुए आए. उन्होंने कहा कि हमारा एक फौजी गायब है. उन्होंने बॉडी देखी और कन्फर्म किया कि यह सैनिक ही है.

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14030 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − three =