खबरें अब तक...

एक तरफा प्रेम प्रसंग मे हुई अनुज हत्याकांड का खुलासा

मुजफ्फरनगर। एक तरफा प्रेम प्रसंग मे हुई थी गांव अटाली निवासी युवक अनुज की हत्या। पुलिस टीम ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त जेसीबी एवं आलाकत्ल रस्सी बरामद की हैं।
पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी सतपाल अंतिल मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत 7 दिसम्बर 2019 को फुलकुमार पुत्र रघुबीर निवासी ग्राम अटाली थाना तिवावी ने तितावी पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि उसका 22 वर्षीय पुत्र अनुज हरिद्वार मे प्राईवेट नौकरी करता है।

2 दिसम्बर 2019 को को अनुज को हरिद्वार से उसके दोस्त ने मिलने के लिए रामपुर तिराहे पर बुलाया था। परन्तु ना तो वह ग्राम कुटेसरा अपनी रिश्मेदारी मे पहुंंचा और ना ही वापिस हरिद्वार लौटा।
एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि इस सम्बन्ध मे तितावी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन व भागदौड शुरू की। पुलिस ने इस मामल मे भागदौड व छानबीन कर अभियुक्त सौरभ पुत्र बागडी निवासी चन्देनामाल थाना थानाभवन शामली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ की निशानदेही पर गुमशुदा अनुज पुत्र फूलकुमार का शव नवनिर्मित रेलवे टै्रक रणखण्डी के पास गडढे के अन्दर से बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे अभियुक्त सौरभ ने बताया कि वह जे.सी.बी. चलाने का कार्य करता है। अनुज का ग्राम कुटेसरा मे एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे वह भी प्यार करता था। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह युवती से एकतरफा प्यार करता था। जिसके चलते उसने अनुज को रास्ते से हटाने के लिए उसने योजना के तहत 2 दिसम्बर 2019 को रनखण्डी रेलवे टै्रक के समीप करीब 12 बजे जे.सी.बी. से एक गहरा गडढा खोदा था।

एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने कहा कि हत्यारोपी सौरभ ने अनुज की हत्या के सम्बन्ध मे जानकारी दी कि उसेन अनुज को फोन पर हरिद्वार से बुलवाया तथा उसे अपने साथ लेकर रनखण्डी नवनिर्मित रेलवे टै्रक पर पहुंच कर उन दोनो ने शराब पी। उसने जानबूझ कर सौरभ को अधिक शराब पिला दी। जिससे अनुज को ज्यादा नशा हो जाने पर उसने रनखण्डी स्थित नवनिर्मित रेलवे टै्रक के पास रस्सी से गला घोटकर अनुज की हत्या कर दी। तथा शव को छिपाने की दृष्टि से दिन मे पहले से ही खोदे हुए गडढे मे जे.सी.बी. से अनुज के शव को दबा दिया। परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे तितावी थाना प्रभारी गुरूचरण सिह, एसएसआई वीरेन्द्र सिह, सब इस्पैक्टर राजेश अवस्थी, सब इंस्पैक्टर विनोद तेवतिया, है.का.कालूराम, का.विकास कुमार,का.थानेश कुमार, का.सुनील कुमार शामिल रहे।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20520 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk