प्राण प्रतिष्ठा में PM मोदी होंगे यजमान, Ayodhya एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम
Ayodhya रामलला के अभिषेक समारोह 22 जनवरी से पहले राम जन्मभूमि मंदिर में ”आरती” पास प्राप्त करने के लिए बुकिंग बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। दिन में तीन बार भगवान राम की आरती की जाएगी।
Ayodhya के चारों तरफ राममय वातावरण है. 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. प्रभु राम के विराजमान होने का अनुष्ठान काशी के वैदिक विद्वान करेंगे. यजमान की भूमिका में पीएम मोदी होंगे. तो वही राम मंदिर ट्रस्ट 10000 ऐसे वीवीआईपी मेहमानों को भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया है. जिसमें लगभग 4000 संत के अलावा खेल जगत कला जगत के साथ विभिन्न क्षेत्रों के महानुभाव लोग शामिल हैं.
Ayodhya राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन गर्भ ग्रह में केवल पांच लोग ही सम्मिलित होंगे. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं 17 जनवरी से प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू होगा और यह अनुष्ठान 5 दिन चलेगा 5 दिन के बाद 22 जनवरी को दोपहर 12:45 के बीच रामलला अपने भव्य महल में विराजमान होंगे.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद गर्भ ग्रह में मौजूद पांच लोग प्रभु राम की पहली आरती उतरेंगे. जिसमें यजमान की भूमिका में प्रधानमंत्री मोदी नजर आएंगे. इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा के दिन गर्भ गृह में पहुंचने के लिए आचार्य की टीम भी बनाई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पहली टीम में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी होंगे तो दूसरी टीम काशी कामकोटी पीठ के शंकराचार्य विजेंद्र सरस्वती के नेतृत्व में अनुष्ठान कराएंगी और तीसरी टीम में काशी के 21 विद्वान होंगे.
अयोध्या में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते अयोध्या रोड पर यातायात बदला रहेगा। इसे लेकर किए गए डायवर्जन के तहत लखनऊ की ओर से बाराबंकी के रास्ते बस्ती, संत कबीरनगर और गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन अयोध्या होकर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बाराबंकी से गोंडा होकर जा सकेंगे।
छोटे वाहनों के लिए यह व्यवस्था शनिवार सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगी। वहीं, रोडवेज बसों और बड़े व भारी वाहनों के लिए शुक्रवार 29 दिसंबर की रात 12 बजे से शनिवार को कार्यक्रम की समाप्ति तक यह डायवर्जन रहेगा। अयोध्या में सभी हाईवे पर यह डायवर्जन 29 दिसंबर की रात एक बजे से शनिवार दोपहर चार बजे तक व शहर में सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक लागू रहेगा।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। लखनऊ से लोग बाराबंकी तो जा सकेंगे, लेकिन वहां से अयोध्या की ओर वाहनों के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बाराबंकी पुलिस वाहनों को वहां रोककर वैकल्पिक मार्ग से भेजेगी। उपेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों को असुविधा से बचाने के लिए यह सूचना जारी की जा रही है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। अभियान चलाकर लखनऊ से बाराबंकी की ओर जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही संदिग्धों की पहचान की जाएगी। अयोध्या रोड पर पुलिस बल भी मुस्तैद रहेगा।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है। खास बात यह है कि इतने लोग सिर्फ अयोध्या मंडल के होंगे। इस कार्यक्रम में लखनऊ से लोगों को नहीं बुलाया गया है। प्रधानमंत्री का करीब 15 किमी का रोड शो प्रस्तावित है। ऐसे में भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शनिवार को वाहनों का अयोध्या में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
– सीतापुर रोड की ओर से आने वाली बसें व भारी वाहन बाराबंकी, अयोध्या की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुए बेहटा चौराहा, किसान पथ के रास्ते सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर जा सकेंगे।
– कानपुर की ओर से आनेवाली बसों व भारी वाहनों का भी बाराबंकी, अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईंगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
-गोरखपुर से आने वाले वाहन सहजनवा, बस्ती, कलवारी से टांडा-अकबरपुर से दोस्तपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जाएंगे।
– बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोंडा, करनैलगंज से जरवल रोड, चौकाघाट, बदोसराय, सफदरगंज से लखनऊ की ओर जाएंगे।
-सुल्तानुपर से आने वाले वाहन कूड़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जाएंगे।
-रायबरेली से आने वाले वाहन हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जाएंगे।
-लखनऊ-बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहन बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, करनैलगंज होते हुए गोंडा-बस्ती की ओर जाएंगे।
-आजमगढ़, अंबेडकर नगर से आने वाले वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गुजरेंगे।
नोट-यह डायवर्जन प्रधानमंत्री की सभा में आने वाले वाहनों व आपातकालीन सेवा पर लागू नहीं होगा।
-लखनऊ, रायबरेली रोड की ओर से आने वाले व नवीन मंडी से एयरपोर्ट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-अयोध्या शहर की ओर से आने वाले वाहन अग्रसेन तिराहे से शांति चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-अयोध्या शहर की ओर से आने वाले वाहन अग्रसेन तिराहे से नवीन मंडी अंडरपास से रायबरेली रोड व सहादतगंज की ओर जाएंगे। नवीन मंडी अंडरपास से शांति चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-पुलिस चौकी सहादतगंज हाईवे 27 से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-शांति चौक से हाई-वे 27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-अखंड मार्केट, सुल्तानपुर रोड पर हाईवे 27 सर्विस रोड अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-जनौरा कट से हाईवे सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-साईदाता कुटी से हाईवे सर्विस रोड पर अयोध्या, लखनऊ व साकेतपुरी कालोनी मोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-देवकाली ओवरब्रिज से हाईवे सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-महोबरा ओवरब्रिज से हाईवे सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-कूढ़ाकेशवपुर से हाईवे से अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-साकेत फ्लाई ओवर से हाईवे सर्विस रोड पर अयोध्या व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-नया सरयू पुल गोंडा व बस्ती से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-लकड़मंडी तिराहा गोंडा से पुराने सरयू पुल से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित-अंबेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन पूरा बाजार तिराहा, थाना महराजगंज से बिलहरघाट, जलालपुर सुल्तानपुर रोड से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-अचारी का सगरा से परिक्रमा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-इटौरा चौराहा से अयोध्या शहर की तरफ आने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन बेनीगंज तिराहे से देवकाली होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
-अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन उदया चौराहा से गैस गोदाम तिराहे से अपने गंतव्य को जाएंगे।
-अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन रानोपाली रेलवे क्रासिंग से दाहिने लंगड़वीर चौराहा होकर परिक्रमा मार्ग से ही अपने गंतव्य को जाएंगे।
-साकेत डिग्री कालेज से अयोध्या धाम की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-विद्याकुंड तिराहा से रायगंज रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-बड़ी छावनी से रायगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-रामघाट चौराहा से तपस्वी छावनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-दीनबंधु आंख अस्पताल से छोटी छावनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-गोलाघाट से लक्ष्मण किला, नयाघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-मौनीबाबा आश्रम से रामघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-मंत्रार्थ मंडपम से वासुदेवघाट तिराहा से हनुमान गुफा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-दुर्गागंज माझा से नयाघाट, अयोध्या की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-अयोध्या धाम सब्जी मंडी से पोस्ट ऑफिस की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-जैन मन्दिर तिराहा से दंतधावन कुंड, अयोध्या धाम जंक्शन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-अशर्फी भवन चौराहा से पोस्ट आफिस की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
-प्रमोद वन तिराहे से प्रमोद वन मोड़, रामपथ की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।