भारतीय किसान यूनियन: जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अंमबावता के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा मांगे इस प्रकार हैं,
१, तीनों अध्यादेश किसान विरोधी काले कानून को तूरंनत वापस लिया जाए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पूरी फसल खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए,
२, सम्पूर्ण भारत के किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए
३, सूवामी नाथन आयोग के अनूसार फसल की लागत मूल्य पर,५०त्न(सी)२ $५०त्न फार्मूला के तहत दिया जाए
भारतीय किसान यूनियन अंमबावता जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार कुछ प्रदेश सरकारे अपनी ताना शाही से वह किसान विरोधी नीतियों से बाज नहीं आ रही है
इसी कारण वश देश का आज आन्दोलन करने को मजबूर हैं वहीं श्री शाह आलम ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की भाकियू अंमबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता जी वह हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष वह पदाधिकारी वह अन्य संगठनों के नेताओं की सरकार दुवारा कराई गई गिरफ्तारी की हम घोर निन्दा करते हैं
और सरकार से मांग करते हैं की सभी किसान नेताओं को तत्काल प्रभाव से रिहा किया जाए इस मौके मंडल उपाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ज़िला उपाध्यक्ष आरिफ त्यागी जिला सचिव उबैद चौधरी पूरकाजी ब्लाक अध्यक्ष सालिम त्यागी
जिला अध्यक्ष विधिः सेल फेजयाब खान एडवोकेट सदर ब्लाक उपाध्यक्ष जान मोहम्मद सदर ब्लॉक महासचिव शहजाद सदर ब्लॉक सचिव रिजवान नगर उपाध्यक्ष शाहिद नगर महामंत्री इकरार फारुकी रोशन सिद्दीकी इमरान बिलाल आसिफ शादाब चौधरी कालू पवार महिला जिला अध्यक्ष सूदेश जी जिला उपाध्यक्ष कोमल रानी मनोज रानी नगर सचिव आदि मौजूद रहे।
