उत्तर प्रदेश

विश्व हिन्दु महासंघ (World Hindu Federation) का संक्षिप्त परिचय- प्रमोद त्यागी

विश्व हिन्दु महासंघ (World Hindu Federation) की स्थापना सन् 1981 मे पावनपर्व श्रीरामनवमी के शुभ दिन पर किया गया था।
सन् 1981 में विश्व भर की970 हिन्दु संगठनों ने मिलकर हिन्दुओं एवं हिन्दु संगठनों की रक्षा हेतु विश्व हिन्दु महासंघ के नाम से महासंघ का निर्माण किया ।

यह विश्व में हिन्दुओं का सबसे बड़ा संगठन है तथा विश्व का एकमात्र हिन्दु संगठन है जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता प्राप्त है । इसे संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनेस्को में सलाहकार की हैसियत दी गई है।

इसके अन्तर्गत विश्व के लगभग 970 हिन्दु संगठन आते हैं। विश्व हिन्दु परिषद , बजरंग दल, आर्य समाज, इस्कॉन, हिन्दु महासभा, रामकृष्ण मिशन , हिन्दु जागरण मंच, गोरक्षा समिति , दुर्गा वाहिनी , दिगम्बर जैन परिषद , भारत सेवक समाज , सेवा भारती आदि भारत में कार्य कर रहे इसके मुख्य सदस्य हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (R.S.S.) महासंघ का सदस्य नहीं है क्योंकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिन्दु संगठन नहीं है, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच संघ का अनुषांगिक संगठन है।

महासंघ विश्व के 71 देशों में काम करता है। इसका अन्तर्राष्ट्रीय प्रधान कार्यालय काठमांडू , नेपाल में है जिसकी वेबसाइट www.worldhindufederation.com है ।

वर्तमान में महासंघ का मुख्य उद्देश्य नेपाल को पुन : हिन्दु राष्ट्र तथा भारत को हिन्दु राष्ट्र बनाना है यह तभी संभव हो पाएगा जब केंद्र में महासंघ के नेतृत्व वाली सरकार होगी जैसा कि उत्तर प्रदेश में है।

इस समय केंद्र में संघ के नेतृत्व वाली मोदी सरकार है जोकि हिंदुत्व वाली सरकार नहीं है क्योंकि मोदी जी के मंत्रिमंडल में ऐसे मंत्री भी हैं जो कहते हैं कि मैं गाय का मांस खाता हूं जिस मंत्रिमंडल में ऐसे लोग होंगे

वह हिंदुत्व की सरकार नहीं कही जा सकती?

 विश्व हिंदु महासंघ (World Hindu Federation) योगी श्री आदित्यनाथजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भारत इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =