बिजली विभाग के रिटायर्ड एसडीओ के घर हथियारबंद बदमाशों ने, दंपति को बंधक बनाकर डाली लाखों की डकैती, मचा हड़कंप
मुज़फ्फरनगर। आज देर शाम नई मंडी पटेल नगर निवासी रिटायर इंजीनियर विनय कुमार अग्रवाल एवं उनकी पत्नी श्रीमती मीना अग्रवाल जो कि लेक्चरार है उनको कुछ अज्ञात बदमाशों ने तमन्चे ओर चाकू के बल पर बंधक बनाकर हजारों रुपए और लाखों रुपए के ज़ेवरात की डकैती की।
जिसके बाद मुहल्लेवासियों में दहशत व्याप्त है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अभिषेक कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया एवं शीघ्र से शीघ्र डकैती का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि नई मंडी पटेल नगर निवासी विनय कुमार अग्रवाल जो कि रिटायर इंजीनियर है अपनी धर्मपत्नी मिना अग्रवाल जो कि कॉलेज में लेक्चरार है साथ रहते है और आज शाम 7 बजे ज़ब वें अपने रिश्तेदार के यहां से घर वापिस आये तो उनके घर पर कुछ अज्ञात बदमाश घुस गए जिसमें पत्नी की शोर की आवाज से पूजा कर रहें विनय अग्रवाल निचे आये तो उनको बदमाशों ने तमंचे की नोक पर चुप कराना चाहा तो उन्होंने विरोध किया
जिस पर बदमाशों ने उनकी पत्नी मिना अग्रवाल के माथे पर चोट मार दी और दोनों पति-पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया और उनके मोबाईल फोन छीन लिए एवं उनके लैंड लाइन नम्बर की भी तार काट दी।
जिसके बाद घर में रखे हजारों रुपए और लाखों के ज़ेवरात चोरी कर वें फरार हो गए। किसी तरह दोनों दम्पति बाहर आये व तुरंत मुहल्ले वालों की मदद से सभासद प्रियांशु जैन को बताया जहां प्रियांशु जैन ने एक भी पल गवाये बिना तुंरत पुलिस को घटना की जानकरी दी एवं मौके पर पहुचे
जिस पर घटना की जानकरी मिलते ही मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक कुमार यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय , सीओ सिटी कुलदीप सिंह, एस एस आई अजय कुमार, समेत सभी आलाधिकारी घटना स्थल पहुंचे एवं घटना की पूरी जानकारी ली और तुंरत डॉग स्क्वाड को बुलवाकर जांच कराई।
घटना के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर अभियोग पंजीकृत कर टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही अभियुक्तगण की गिरफ्तारी कर बरामदगी की जायेगी।
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) January 6, 2021
इस बीच मौके पर पहुचे पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने कहा कि यह एक अप्रिय घटना है और मै प्रशासन से जल्द से जल्द इसका खुलासा करने कि मांग करता हूं, और भविष्य में ऐसी घटना ना घट सके इसके लिए यहां पुख्ता इंतजाम किये जाए।
नेता @samajwadiparty गौरव स्वरूप ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा कि अगर मंडी मुज़फ्फरनगर इलाके में सुरक्षित नहीं तो फिर कंहा सुरक्षित हो सकते है pic.twitter.com/GfrCAIadYl
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) January 5, 2021
एसएसपी अभिषेक कुमार यादव ने कहा कि यह सभी के लिए एक अप्रिय घटना है एवं जो भी इस डकैती में शामिल है उनको बख्शा नहीं जायगा और जल्द से जल्द इसका खुलासा किया जायगा।
एसएसपी @AbhishekYadIPS का कहना है कि बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर वारदात की है। आसपास के घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है वही बदमाशो को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वॉयड भी लगाई गई. दिन भर @muzafarnagarpol छानबीन जांच पड़ताल व पूछताछ करती रही pic.twitter.com/OXNh2DEJWV
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) January 6, 2021

