Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

असुरक्षित निवेश के कारण संकटपूर्ण स्थिती का समाधान कराये जाने की मांग



मुजफ्फरनगर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उ.प्र.के बैनर तले कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित विद्युतकर्मियो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मे उर्जा क्षेत्र के अवर अभियंताओं/अभियन्ताओं एवं अन्य कार्मिको के भविष्य निधि के असुरक्षित निवेश के कारण उत्पन्न संकटपूर्ण स्थिती का समाधान कराये जाने की मांग की।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन मे अवगत कराया कि उ.प्र. के विभिन्न उर्जा निगमों यथा उ.प्र.पावर कारपोरेशन लि.,उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि.,उ.प्र. जल विद्युत निगम लि., एवं केस्को मे कार्यरत अवर अभियंताओ, प्रोन्न्त अभियन्ताओं एवं अन्य समस्त कार्मिको के सामान्य भविष्य निधि जी.पी.एफ./अंशदायी भविष्य निधी, के जमा धन को ट्रस्ट के नियमो से विघटन कर दीवान हाउसिंग फाइनेन्स लि.मे निवेशित कर दिया गया है।

ट्रस्ट के नियमानुसार कर्मचारियो के भविष्य निधि धन का निवेश भारत सरकार के दिशा-निर्देशित कर दिया गया। इसी संदर्भ में टाउनहाल प्रागंण में विद्युत अधिकारी व कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान मनीष गुप्ता जिलाध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ, जिला सचिव अमित मलिक, अमित कुमार सचिव, केंद्रीय सदस्य सौरभ मलिक, अंकित मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रवीन चैधरी आदि विद्युत अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk