भारत विकास परिषद विवेक शाखा ने कृष्ण छ्ठ को धूम धाम से मनाया
विकास परिषद मुज़फ्फरनगर विवेक शाखा द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह के आठवें व अंतिम कार्यक्रम के रूप में शाखा सदस्यों ने कृष्ण छ्ठ को धूम धाम से मनाया… इस अवसर पर शिव मूर्ति एस. डी. मार्केट प्रांगण में तुलसी पौध वितरण व कड़ी चावल का प्रसाद भी वितरण किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रांतीय मार्गदर्शक श्री सुभाष चंद्र गुप्ता जी, प्रांतीय चेयरमैन विकास रत्न श्री कमल गोयल जी व जिलाध्य्क्ष श्री शशीकान्त मित्तल जी का सानिध्य प्राप्त हुआ.
प्रांतीय मार्गदर्शक श्री सुभाष चंद्र गुप्ता जी ने इस अवसर पर तुलसी पौधे की महत्ता पर बल देते हुए बताया सर का भारीपन, पित्तकारक तथा पसली के दर्द, खाँसी, श्वास, हिचकी में लाभकारी है। इसे सभी लोग बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति से पूजते हैं। पारंपरिक मान्यताएँ में माना जाता है कि तुलसी के संसर्ग से वायु शुद्ध रहती है।
इस अवसर पर जिलाध्य्क्ष श्री शशीकान्त मित्तल जी ने अपने संबोधन में कहा कि इसके नियमित सेवन से “क्रोनिक-माइग्रेन” के निवारण में मदद मिलती है। इस अवसर शाखा मार्गदर्शक श्री पवन सिंहल ने भारत विकास परिषद का परिचय व कार्य प्रणाली को विस्तार से बताया… पर बड़ी संख्या में लोगों ने भारत विकास परिषद के बारे में प्रश्न पूछकर परिषद के कार्यो की मुक्त कठं प्रशंसा की
भा. वि. प. मुज़फ्फरनगर विवेक शाखा के संस्कृति सप्ताह के आठवें व अंतिम कार्यक्रम तुलासी पौध वितरण व कड़ी चावल वितरण सम्पन्न …
बड़ी संख्या में लोगों ने तुलसी की पौध व कड़ी चावल व हलुए का प्रसाद प्राप्त कर इस कार्यक्रम को सराहा और भारत विकास परिषद व विवेक शाखा की मुक्त कन्ठ से प्रशंसा की|
तुलसी पौध वितरण कार्यक्रम के संयोजक श्री पवन सिंहल जी, श्री राकेश कुमार जी व कृष्ण छ्ठ संयोजक कड़ी चावल व हलुए का प्रसाद श्रीमती इंदु मिश्रा जी व डॉ.अरविंद मिश्रा जी रहे.. शाखा ,अध्यक्ष श्री अचिन कंसल जी, शाखा संरक्षक श्री नीधीश गर्ग जी, श्रीमती एडवोकेट रजनी पंवार जी श्रीमती रेखा गोयल जी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर शाखा संस्थापक श्री सुधीर गर्ग जी, शाखा सचिव राजीव गर्ग जी , कोषाध्यक्ष श्री अजय शर्मा जी, श्री अजय गर्ग जी, श्री कुलदीप कुकरेजा जी, विजय वर्मा जी सहित बड़ी संख्या में सदस्यों उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया| जब वहां उपस्थित सभी अतिथियों व लोगों ने कार्यक्रम को सराहा व इस तरह के आयोजन के लिए विवेक शाखा व भारत विकास परिषद का साधुवाद किया|
