क्षेत्र के लिए विपुल कर रहे कड़ी मेहनत: भाजपा द्वारा वोट बनवाने के लिए कैम्प का आयोजन
मुजफ्फरनगर। नई मंडी में सभासद विपुल भटनागर के गौशाला के सामने स्थित प्रतिष्ठान ७५-बी पर भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर के नेतृत्व में १८ वर्ष से अधिक हो चुके नागरिकों की वोट बनाने के सात दिवसीय कैम्प को नागरिकों की मांग पर सात दिन के लिए और बढ़ा दिया गया।
अब ये कैम्प २६ अगस्त तक सुबह १०बजे से शाम ३ बजे तक रोज़ जारी रहेगा। मंडल अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र में वोट प्रत्येक नागरिक का अधिकार है, इसलिए अपनी वोट अवश्य बनवाएं।
हमारा प्रयास है कि प्रत्येक बूथ पर वोट बनाने के कैम्प का आयोजन हो। आज इस अवसर पर श्रीमोहन तायल जो का प्रदेश सहसंयोजक स्वच्छ भारत मिशन व प्रभारी बिजनौर बनने व सुखदर्शन सिंह बेदी को उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य नामित होने व रूपेन्द्र सैनी को क्षेत्रीय महामंत्री पिछड़ा मोर्चा व भूदेव सिंह को प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक नामित होने पर नई मंडी मण्डल के द्वारा सम्मानित किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।
इस अवसर पर सभासद विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, प्रियांशू जैन, बश्वेश्वर दयाल, विशाल गर्ग, पंकज माहेश्वरी, योगेश चौधरी, हिमांशु कौशिक, अर्श सिंगल, श्रीमती सीमा गोस्वामी व श्रीमती रोशनी विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

