आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को बुके देकर सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। देश की राजधानी दिल्ली में २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस पर हुई प्रदर्शन के दौरान लाल किले पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा किए गए तिरंगे के अपमान के मामले में मुख्य आरोपी दीप सिद्धू व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल करने वाले प्रसिद्ध समाजसेवक मनीष चौधरी ने आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को बुके देकर सम्मानित किया और केंद्र सरकार से मांग की है कि इस साजिश में शामिल सभी लोगों को बेनकाब किया जाए।
उल्लेखनीय है कि विगत २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान लाल किले पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा तिरंगे के अपमान के विरोध में समाजसेवक मनीष चौधरी द्वारा तीन दिवसीय भूख हड़ताल का ऐलान किया गया था, जिसको क्रियान्वित करते हुए समाजसेवक मनीष चौधरी ने अपने साथियों सहित तीन दिन पूर्व अपने कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू कर दी थी।
साथ ही उन्होंने सरकार से लाल किले पर तिरंगे का अपमान करने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी लगातार तीन दिन तक चली भूख हड़ताल को समाज के सभी वर्गा ने अपना पूर्ण समर्थन दिया और धरने पर आकर बैठे ।
तिरंगे के अपमान को लेकर दिये जा रहे धरने को जिला प्रशासन ने भी बेहद गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह धरने पर पहुंचकर तिरंगे का अपमान करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने का भी आश्वासन दिया था
और सरकार की कार्यवाही की जानकारी भी मनीष चौधरी को देने की घोषणा की थी । इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने अपने हाथों से जूस पिलाकर मनीष चौधरी की भूख हड़ताल समाप्त करा दी थी।
आज सुबह दिल्ली पुलिस ने आरोपी दीप सिद्धू की गिरफ्तारी होने पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को बुके भेट कर सम्मानित किया
केंद्र सरकार से मांग की है कि इस साजिश को भी बेनकाब किया जाए। इस अवसर पर सुरेंद्र मित्तल, विक्की चा़वला, संजय मदान, अनुरुप सिंघल, कुणाल चौधरी लक्की, अमित चौहान, निशांत ठाकुर, प्रशांत ठाकुर, अनुज प्रधान मौजूद रहे।

