करंट लग जाने से संविदाकर्मी की मौके पर ही मौत
मुजफ्फरनगर। लाईन ठीक करने के लिए खम्बे पर चढे विद्युत विभाग के संविदाकर्मी की हादसे के तहत अचानक करंट लग जाने से मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद हादसे से विभागीय अधिकारियो तथा विद्युतकर्मियो मे शोक छा गया।
अवगत कराना है कि सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा लोगों को शांत कराया गया। वर्तमान में किसी प्रकार की जाम की स्थिति नही है, यातायात सुचारु रुप से चल रहा है। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) June 11, 2020
सूत्रो के अनुसार संविदाकर्मी गुफरान शामली रोड पैट्रोल पम्प के समीप लाईन मे फाल्ट की शिकायत पर खम्बे पर चढ कर लाईन ठीक कर रहा था कि इसी बीच अचानक लाईन मे करंट आ जाने से युवक गुफरान की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे से हडकम्प मच गया तथा राहगीरो सहित अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए । हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तथा विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
विभागीय अधिकारियो ने मृतक के परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया। गुफरान की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजन तथा पडौसी कुछ ही देर मे घटना स्थल पर पहुंच गए।
पुलिस ने परिजनो व नागरिको की मौजूदगी मे पंचनामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। यह दुखद हादसा शामली रोड के व्यापारियो के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
