‘Dhurandhar’ पर पाकिस्तान में बवाल: PPP कार्यकर्ता ने कोर्ट में ठोकी याचिका, बेनजीर भुट्टो की तस्वीर और पार्टी झंडे के इस्तेमाल पर आपत्ति
भारतीय फिल्म ‘Dhurandhar’ को लेकर पाकिस्तान में राजनीतिक और कानूनी विवाद तेज हो गया है। शुक्रवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के एक कार्यकर्ता ने कराची की अदालत में फिल्म के खिलाफ याचिका दायर कर दी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों, PPP के झंडे और पार्टी रैलियों के फुटेज का बिना अनुमति इस्तेमाल किया गया है।
इस Dhurandhar film controversy Pakistan ने न सिर्फ फिल्म की अंतरराष्ट्रीय छवि को प्रभावित किया है, बल्कि भारत-पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक और राजनीतिक तनाव को भी एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ला दिया है।
कराची की अदालत में याचिका, PPP कार्यकर्ता ने उठाए सवाल
यह याचिका PPP के कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर द्वारा कराची डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट (साउथ) में दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्म के आधिकारिक ट्रेलर और अन्य प्रमोशनल सामग्री में पाकिस्तान और PPP से जुड़े संवेदनशील प्रतीकों का इस्तेमाल किया गया है, जो पार्टी और देश की छवि को नुकसान पहुंचाता है।
याचिका में मांग की गई है कि फिल्म से जुड़े निर्देशक, निर्माता, कलाकार और प्रचार से जुड़े सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए।
बेनजीर भुट्टो की तस्वीर पर सबसे ज्यादा विवाद
इस मामले में सबसे बड़ा विवाद उस फुटेज को लेकर है, जिसमें दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की तस्वीर दिखाई गई है। इसके साथ ही पाकिस्तान का झंडा और PPP का पार्टी फ्लैग भी फिल्म के कुछ दृश्यों में नजर आता है।
याचिकाकर्ता का आरोप है कि इन सभी प्रतीकों का इस्तेमाल किसी भी कानूनी अनुमति के बिना किया गया, जो न सिर्फ गलत है बल्कि राजनीतिक रूप से भड़काऊ भी है। इसी आधार पर Dhurandhar film controversy Pakistan को गंभीर कानूनी मुद्दा बताया गया है।
PPP को आतंकवाद समर्थक दिखाने का आरोप
याचिका में यह भी कहा गया है कि फिल्म में PPP को आतंकवाद का समर्थन करने वाली पार्टी के रूप में पेश किया गया है। खास तौर पर फिल्म के एक किरदार को लेकर आपत्ति जताई गई है।
फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार रहमान डकैत के रूप में दिखाया गया है, जिसे कथित तौर पर PPP का समर्थन हासिल है। याचिकाकर्ता का दावा है कि यह प्रस्तुति न सिर्फ भ्रामक है, बल्कि पार्टी की छवि को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश भी है।
लियारी को ‘आतंकियों का युद्ध क्षेत्र’ बताने पर आपत्ति
याचिका में कराची के लियारी इलाके को फिल्म में ‘आतंकियों का युद्ध क्षेत्र’ बताए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई गई है।
मोहम्मद आमिर के मुताबिक, लियारी को इस तरह पेश करना मानहानिकारक, भ्रामक और पाकिस्तान की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि इससे पूरे इलाके और वहां रहने वाले लोगों को गलत नजरिए से दिखाया गया है।
पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की, इसलिए कोर्ट का सहारा
याचिकाकर्ता ने बताया कि उन्होंने पहले दरख्शां थाने के SHO को लिखित शिकायत दी थी। हालांकि पुलिस ने न तो FIR दर्ज की और न ही कोई ठोस कार्रवाई की।
पुलिस की इस निष्क्रियता के बाद ही उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। इसी के साथ Dhurandhar film controversy Pakistan अब सीधे न्यायिक प्रक्रिया के तहत पहुंच चुका है।
इन धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग
याचिका में पाकिस्तान दंड संहिता की कई धाराओं का उल्लेख किया गया है, जिनमें—
499, 500 (मानहानि)
502, 504, 505 (उकसावे और अपमान से जुड़े अपराध)
153-A (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी फैलाना)
109 (उकसावे में सहयोग)
इन धाराओं के तहत फिल्म से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
खाड़ी देशों में बैन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विवाद
‘धुरंधर’ को लेकर विवाद सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं है। मिडिल ईस्ट के कई देशों में भी इस फिल्म को रिलीज की अनुमति नहीं मिली है।
बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों में फिल्म को ‘पाकिस्तान विरोधी कंटेंट’ बताकर बैन कर दिया गया है। खाड़ी देशों की सेंसर अथॉरिटीज का मानना है कि फिल्म का कंटेंट क्षेत्रीय संवेदनशीलताओं को प्रभावित कर सकता है।
पहले भी झेल चुकी हैं ऐसी फिल्में प्रतिबंध
यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान से जुड़ी थीम वाली भारतीय फिल्मों को खाड़ी देशों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो।
2024 में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ को भी शुरुआत में कई मिडिल ईस्ट देशों में बैन किया गया था। पुलवामा हमले के संदर्भों को लेकर उस पर आपत्ति जताई गई थी।
इसी साल अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ और जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ को भी पाकिस्तान से जुड़े कंटेंट के चलते प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा।
विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा
जहां एक तरफ Dhurandhar film controversy Pakistan सुर्खियों में है, वहीं दूसरी ओर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड बना रही है। रिलीज के महज 8 दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली इस फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 240.11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं और विलेन के रूप में अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस को खासा सराहा जा रहा है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (अब तक)
पहला दिन – 28 करोड़
दूसरा दिन – 32 करोड़
तीसरा दिन – 43 करोड़
चौथा दिन – 23.25 करोड़
पांचवां दिन – 27 करोड़
छठा दिन – 27 करोड़
सातवां दिन – 27 करोड़
आठवां दिन – 32 करोड़
नौवां दिन – 0.86 करोड़
कुल – 240.11 करोड़ रुपये
क्या है ‘धुरंधर’ की कहानी
निर्देशक आदित्य धर की यह फिल्म हमजा नाम के एक भारतीय स्पाई एजेंट की कहानी पर आधारित है, जो पाकिस्तान में घुसपैठ कर रहमान डकैत के गिरोह में शामिल होता है। फिल्म की कहानी 2001 के संसद हमले और 26/11 मुंबई आतंकी हमले जैसी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है।
यही विषयवस्तु फिल्म को एक तरफ जबरदस्त व्यावसायिक सफलता दिला रही है, तो दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय विवादों में भी घसीट रही है।

