उत्तर प्रदेश

अयोध्या में बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग किया

 तीर्थनगरी अयोध्या में बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह महाअभियान के दौरान आज सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के मौहल्ला बचनसिंह कालोनी में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा के नेतृत्व में अपनी टोली के साथ घर-घर पर सम्पर्क कर समर्पण राशि की अपील कर श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ न्यास द्वारा जारी कूपन काटकर धन संग्रह किया।

इस दौरान राम भक्तो ने अपनी स्वेच्छा से राम मन्दिर निर्माण में सहयोग राशि अर्पित की। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि प्रभु श्री राम हमारे ईष्ट देव हैं और हम बडे ही सौभाग्यशाली है कि हमें अपने आराध्यदेव की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

हम आगे भी इस अभियान में हिस्सा लेकर अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे। समर्पण निधि संग्रह अभियान के दौरान सभी रामभक्तों ने उत्साहपूर्वक स्वेच्छापूर्ण तरीके से निधि हेतू धन देकर रसीद कटवाई।

प्रमोद कुमार के सानिध्य में निधि संग्रह टोली में भाजपा नेता रोमित शर्मा, मा. सोहनबीर सिंह, ब्राह्मण सभा बचनसिंह कालोनी के अध्यक्ष पंडित समेंद्र शर्मा, राधेश्याम त्यागी एडवोकेट, तरूण त्यागी, मा. नीरज त्यागी, रमेश ठाकुर, सेठपाल उपाध्याय, मा. मुकेश अम्बेडकर, ठाकुर कमल राणा, भंवर सिंह, सुरेशपाल आदि साथ रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =