पालिकाध्यक्ष अंजु अग्रवाल ने नगर में चल रहे सफाई कार्यो का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। वर्तमान बोर्ड नगर में सफाई व्यवस्था तथा प्लांट पर पहुंचे कूड़े के निस्तारण के लिए कटिबद्ध होने के कारण कूड़ा प्लांट का संचालन की दिनांक ७ अक्टूबर २०२० को आयोजित बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई
इसमें गाजियाबाद की फॉर्म का ठेका स्वीकृत हुआ है अनुबंध के अनुसार संबंधित ठेकेदार वहां पूर्व से पालिका का लगा हुआ प्लांट का ३९ लाख ५० हजार मैं सुचारु संचालन करते हुए जैविक खाद तैयार करेगा
इसके अतिरिक्त लगभग ७५ लाख रुपए की एक आधुनिक मशीन फर्म अपने स्वयं के खर्च पर लगाएगी फर्म के द्वारा कूड़ा प्लांट पर कार्य करना प्रारंभ किया गया है
इस हेतु माननीय पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर कूड़े से अटे मशीनरी स्थल को जेसीबी एवं पोकलेन मशीन की सहायता से सफाई कराए जानी प्रारंभ कराई गई है
ठेकेदार को माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि ६० दिन में इस कार्य को पूर्ण करते हुए कूड़े का निस्तारण कराएं।
मिली जानकारी के अनुसार आज माननीय पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर पुराना कूटेसरा अड्डा जीटी रोड क्रॉसिंग की बड़ी पुलिया की मैनुअली सफाई कराई गई एवं पुलिया के एक कोने में निकली सिल्ट को जेसीबी मशीन के माध्यम से बाहर निकलवाकर सफाई कराई गई।
स्थलीय निरीक्षण दौरान माननीय पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा नाला गैंग के सफाई मित्रों के किए गए कड़ी मशक्कत पूर्ण कार्य की सराहना भी की गई
बड़ी पुलिया की सफाई होने से मोहल्ला गाजा वाली गंगारामपुरा ,रैदास पुरी, ब्रह्मपुरी, मल्लूपुरा, जसवंत पुरी साकेत कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, आनंदपुरी आदि क्षेत्रों की जल निकासी सुचारू हो सकेगी।
बड़ी पुलिया की सफाई होते ही पानी के बहाव में भी एकदम से काफी अंतर आया। इसके अतिरिक्त रुड़की चुंगी से मदीना चौक लिंक रोड पर जेसीबी मशीन एवं मैनुअली नाला सफाई का कार्य कराया गया
माननीय पालिका अध्यक्ष अग्रवाल द्वारा मौके पर निर्देश दिए गए की है नाला साफ कराते हुए कल तक अनिवार्य रूप से साइट परियों को जेसीबी मशीन के माध्यम से लेबल कराएं।
मोहल्ला रैदासपुरी पंजाबी मंदिर के सामने तथा मोहल्ला गांधी कॉलोनी मैं प्रेमी छाबड़ा मान्य सभासद के वार्ड में भी मैनुअली नाला सफाई अभियान जारी रहा।
इसके अतिरिक्त मोहल्ला लोहिया बाजार, आबूपूरा ,खादरवाला, खालापार टंकी तथा मीनाक्षी चौक शिव चौक आदि मुख्य सड़कों पर मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य भी कराया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, सभासद अरविंद धनगर, समाजसेवी संदीप मित्तल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं संबंधित लोग मौजूद रहे।

