Muzaffarnagar News: महिला सशक्तिकरण पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। एस०डी०कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में महिला सशक्तिकरण पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें आशाएँ प्रशिक्षण केन्द्र के मैनेजर श्री जितेन्द्र कुमार व उनकी टीम को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री जितेन्द्र कुमार, डा० सचिन गोयल (प्राचार्य), डा० नवनीत वर्मा(डीन), डा० अपर्णा शर्मा विभागाध्यक्षा गृहविज्ञान संकाय द्वारा किया गया। इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाना था।
आशाएँ प्रशिक्षण केन्द्र के मैनेजर श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि उनके प्रशिक्षण केन्द्र में केवल छात्राओं के लिए बेसिक कम्प्यूटर कोर्स, जूडो कराटे – सेल्फ डिफेंस, अंग्रेजी – लॅग्वेज कोर्स आदि कोर्स निशुल्क कराये जाते हैं । संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल की छात्राओं को बिना किसी शुल्क के विभिन्न कम्प्यूटर कोर्स जैसे फोटो शॉप, कोरल ड्रा, ग्राफिक्स डिजाइन आदि के माध्यम से सशक्त कर अपने आपको आत्मस्वलम्बी बना सके तथा दूसरे कोर्स जूडो कराटे आदि सीखकर वे अपनी आत्मरक्षा फिटनेस व सेल्फ कॉन्फिडेन्स को बढा सकती है
तीसरे कोर्स अंग्रेजी लॅग्वेंज कोर्स के माध्यम से वे अपनी पर्सनलिटी विकसित कर सकती हैं। कार्यक्रम में उपस्थित आशाएँ प्रशिक्षण केन्द्र की जूडो कराटे एक्सपर्ट संतोषी गौड ने छात्राओं को कुछ आत्म रक्षा के कुछ गुर सिखाए व अंग्रेजी लॅग्वेज कोर्स की शिक्षिका कशिश भाटिया ने अंग्रेजी भाषा, ग्रामर ग्रुप डिस्कशन आदि के विषय में विस्तार से चर्चा की ।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों व छात्राओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को समर्पित है जिससे वे अपनी आत्मरक्षा कर सके और स्वयं को स्वावलम्बी बना सकें ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षको व कर्मचारियों आदि का सहयोग रहा।