डाक कांवडों ने रोकी शहर की रफ्तार
मुजफ्फरनगर। बम बम भोले के जयघोष के साथ डाक कांवडों का सिलसिला आज पूरे योवन पर रहा। डाक कांवडों की भारी संख्या के कारण जगह जगह जाम की स्थिति बनी रही
जिससे आम लोगों के साथ साथ पुलिस को भी भारी मशक्कत का सामना करना पडा। वहीं इस बार बिना साइलेंसर की बाइके भी कांवडियां की धूम मचा रही है। दिल्ली, हरियाणा के साथ दूर-दराज से शिवभक्त गंगाजल लेकर हरिद्वार से शिवालयों की ओर दौड रहे है। डाक कांवड़ की समय की मियाद पर दौड़ती है, ऐसे में युवाओं की टोली ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक के साथ अन्य वाहनों पर सवार है। कोई २० किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रहा है तो कोई बिना रुके और थके चल रहा है।
बाबा भोलेनाथ की भक्ति से जनपद धर्ममय हो गया है। माहौल में आस्था की खुशबू चहुंओर बिखर रही है। सावन माह में ३० जुलाई को भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया जाना है। पैदल कांवड़िया रविवार शाम तक अपने शिवालयों के निकट पहुंच गया है। वहीं श्रावण माह के सोमवार होने के कारण भी शिवालयों पर भीड लगी रही। ऐसे में शिविरों में आराम करने वाले कांवड़िया अब शिवालयों के परिसर में ठहराव कर रहे हैं। बाबा भोलेनाथ की भक्ति में डाक कांवड़िये अपनी मन्नतों और महादेव को प्रसन्न करने के लिए निकल पड़ा है।
दिल्ली से लेकर हरिद्वार तक नेशनल हाईवे-५८ डाक कांवड़ियों के हवाले हो गया है। दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, के साथ पश्चिमी क्षेत्रों के युवा डाक कांवड़ लेकर गुजर रहे हैं। हाईवे पर आस्था के पथ पर भक्ति की रफ्तार ने सभी को अभिभूत किया। युवाओं की टोली गंगाजल लेकर और लाने के लिए दौड़ रही है। हाईवे पर डाक कांवडियों की टोली में हरियाणा के निमेष, अश्विन कुमार, गौरव आदि ने बताया कि वह २० घंटे की मियाद लेकर निकले हैं। हाईवे के साथ कस्बों के बाहर से गुजर रहे बाइपास को लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। तेजी से दौड़ती डाक कांवड़ को लेकर हाईवे किनारे बसे गांवों में के बाहर एनाउंसमेंट कराकर डाक कांवड़ियों के लिए रास्ता खुला रखने की अपील की गई है। खतौली के भंगेला, तिगाई, सठेड़ी, फुलत, पुरकाजी, छपार, रामपुर तिराहा आदि पर पुलिस डाक कांवड़ लेकर मुस्तैद हो गई है।
