जरूरत मन्द लोगो को मास्क व सेनेटाईजर वितरित किये
मुजफ्फरनगर। उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ग्राम रणखण्डी के मौहल्ला छज्जू पटटी, गुलाल पटटी, मुडिया पट्टी मे जरूरत मन्द लोगो को मास्क व सेनेटाईजर वितरित किये।
इस अवसर पर बिनोद, डा राजकुमार, प्रदीप, दूबास, किरशन, ओमप्रकाश, भीमसिह ,सुखबीर, नत्थू, धर्मेश, राहुल, अतुल राणा, तेजपाल, सतीश, विजय सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष रामपाल सिह पुण्डीर ने कहा कोरोना से बचाओ हेतु घर पर रहे,यदि बाहर जाना पडे तो मास्क अवश्य लगाएं
उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ने ग्राम रणखण्डी के मौहल्ला छज्जू पटटी ,गुलाल पटटी,मुडिया पट्टी में लोगो को मास्क व सेनेटाईजर वितरित किये। बिनोद,राजकुमार,प्रदीप,दूबास,किरशन,ओमप्रकाश,भीमसिह ,सुखबीर, नत्थू, धर्मेश,राहुल,अतुल राणा आदि उपस्थित थे। pic.twitter.com/stp0RSo0qd
— News & Features Network (@mzn_news) June 6, 2021
दो गज की दूरी का पालन करे,यदि हाथ किसी सतह से छू जाता है तो सेनेटाईजर का इस्तेमाल करें। कोविड से बचाव हेतु टीका अवश्य लगाएं।यदि कोविड के लक्ष्ण दिखाई देने पर जांच अवश्य कराएं।
ईलाज मे लापरवाही न बरतें।सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करे। इस अवसर लोगो को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगो को समय से सुविधाएं मिले इसके लिए अलग राज्य का गठन जरूरी है।
स्वास्थ्य सेवाऐं अच्छी न होने की वजह से लोगो को समय पर चिकित्सा उप्लब्ध न होने की वजह से पश्चिम मे मोतो का आंकडा बढा है।

