Muzaffarnagar -20 नवम्बर से शुरू होगा बाबा खाटूश्याम का जन्मोत्सव-भीमसैन कंसल
Muzaffarnagar । श्री गणपति धाम ट्रस्ट समिति के तत्वाधान में भगवान श्री खाटूश्याम जन्मोत्सव का 5 दिवसीय आयोजन 20 नवम्बर से शुरू होगा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए आयोजन समिति के भीमसैन कंसल व अनिल गोयल ने बताया कि भगवान खाटूश्याम का पांच दिवसीय जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।
जिसमें प्रथम दिन 20 नवम्बर दिन सोमवार को प्रातः दस बजे से मंदिर प्रागंण से शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा मंदिर प्रागंण से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से परिक्रमा करते हुए शहर में पहुंचेगी तथा वहां शहर की परिक्रमा करने के उपरान्त वापस मंदिर पर समाप्त होगी। शोभायात्रा में दिल्ली के सुप्रसिद्ध बैण्ड हीरा सिन्धी बाबा के रथ की अगुवानी करेंगे।
शोभायात्रा में चार बैण्ड व दस झाकियां शामिल रहेगी। खाटूश्याम यात्रा के लिए नगर को तौरणद्वारों से सजाया जा रहा है। 21 नवम्बर दिन मंगलवार को सायं सात बजे से मेंहदी उत्सव आयोजित होगा। 22 नवम्बर को मंदिर प्रागंण में निशान वितरण किया जायेगा। 23 नवम्बर को सवेरे नौ बजे एकादशी की भव्य निशान यात्रा शिवचैक से प्रारम्भ होकर खाटूश्याम मंदिर पहुंचेगी।
दिनांक 23 नवम्बर को ही एकादशी कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उपस्थित टीवी कलाकार रामकुमार लक्खा व अन्य कलाकार शामिल होगे। शुक्रवार 24 नवम्बर को बधाई उत्सव होगा व सायं सात बजे विशाल भंडारा होगा।
Press Meet में भीमसैन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चचा जेपी गोयल, कैलाश चंद ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, बिजेंद्र कुमार, विकास अग्रवाल, नीरज गोयल, शंशाक राणा, अनुज गोयल, नवनीत गुप्ता, रजत गोयल, अमित गुप्ता, नवीन अग्रवाल, प्रतीिक कंसल, शुभम तायल, रजत राठी, अंकित अग्रवाल, अग्रिम सिंघल, तुषाार गर्ग आदि मौजूद रहे।