शुक्रवार ( Friday Totke)को करें ये उपाय तो बरसेगा धन:समृद्धि हेतु उपाय
Friday Totke: शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन है। मां लक्ष्मी अपनी अर्चना से जितना प्रसन्न होती हैं उससे अधिक भगवान विष्णु की आराधना से खुश होती हैं।। अत: जल्दी करोड़पति होने की इच्छा रखने वाले लोगों को शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए। इससे जल्दी ही सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच पीली कौड़ी तथा थोड़ी की केसर, एक चांदी के सिक्के के साथ बांधकर अपनी तिजोरी में रखनी चाहिए। इससे कुछ ही दिनों में घर में धन आना शुरु हो जाता है और पुराने कर्जे भी समाप्त हो जाते हैं।
शुक्रवार के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण (घर का उत्तरी-पूर्वी कोना अथना पूजास्थान) में गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए। ध्यान रखें, बत्ती में रुई की बाती के स्थान पर लाल रंग के सूती धागा हो तथा दीपक में थोड़ी सी केसर भी डाल दें। इसका प्रभाव भी तुरंत ही दिखने लगता है।
इस दिन गरीबों को सफेद वस्तु या खाद्य पदार्थों का दान करना चाहिए। यदि किसी अपाहिज भिखारी या गाय को भोजन करवा सकें और सबसे अधिक शुभ रहेगा और जल्दी ही मालामाल हो जाएंगे।
शुक्रवार को 3 कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाएं तथा उन्हें दक्षिणा (पैसे) तथा पीला वस्त्र देकर विदा करें। इससे मां की कृपा जल्दी प्राप्त होती है।
शुक्रवार को श्रीयंत्र का गाय के दूध से अभिषेक करें तथा अभिषेक किए हुए जल का पूरे घर में छिड़काव करें। इसके पश्चात श्रीयंत्र को कमलगट्टे के साथ अपने तिजोरी में रख दें। जल्दी ही घर में धन आने लगेगा।
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की भगवान विष्णु के साथ युगल रूप में पूजा करें तथा पूजा के पश्चात छोटे बच्चों अथवा गरीब भिखारियों को भोजन दान करें। इससे जल्दी ही मालामाल होने के योग बनते हैं।
1. घर मे पूजा के स्थान पर चालीस दिन के लिए शुद्ध धी का एक अखण्ड दीपक जलाएॅ और उसे बुझने नही देंना चाहिए। समय समय पर उसमे घी डालते, तथा बाती बदलते रहे। इसके साथ ही चालीस दिन तक पूर्ण रूप से सात्विक रहना, शुद्धि का ध्यान रखते हुए, प्रतिदिन नंगे पाँव मंदिर जाकर भगवान से केवल अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगे, स्मरण रहे कि इसके सिवा और भगवान से कुछ भी प्रार्थना न करे, मंदिर से निकलते हुए हनुमानजी के आगे बढे हुए पैर से सिंदूर लेकर उस सिंदूर का तिलक लगाकर ही मंदिर से निकलें।
2. शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार या बुधवार को चमकीले पीले वस्त्र में शुद्ध कस्तूरी लपेटकर धन स्थान मे रखने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
3. प्रतिदिन प्रातःकाल या संध्याकाल के समय चींटियों का आटा तथा शक्कर मिलाकर डालें।
4. मंगलवार दोपहर के समय आठ वर्ष तक के बच्चों को मीठी गोलियां बाँटें या गेहूं और गुड से बने खाद्य पदार्थो का दान करना चाहिए।
5. बुधवार को अपाहिजो तथा हरे तोते को भिगोये हुए हरे मूंग खिलाना चाहिए।
6. घर में सुख-शांति के लिये मंगलवार के दिन बंदरों को चना और गुड खिलाना चाहिए तथा वृहस्पतिवार को केले देने चाहिये।
7. शुक्रवार के दिन मंदिर जाकर माता लक्ष्मी को इत्र अर्पित करें, संभव हो तो कमल का फूल भी चढाये, तथा उस दिन गुड-चनें बांटना चाहिये।
8. शनिवार को गरीब व भिखारियों को भुना चना और गुड दें अथवा उड़द की दाल के पापड खिलाने से मताहत लोग प्रसन्न रहते है, जिससे जीवन मे आयी रूकावटे दूर होती हैं, तथा घर मे सुख-शान्ति का वास होता है।
9. सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करने से पूर्व अपनी नाभी पर सुगन्धित तेल लगाना चाहिए।
10. मंगलवार व शनिवार को घर में सुन्दरकाण्ड का पाठ करें या कराएं।

