नाली विवाद फिर गर्म: डीएम से की उचित कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामपुरी में लगातार एक महीने से नाली विवाद फिर गर्म हो गया है। शहाबुदीनपुर रोड क्षेत्रवासियों व प्रशासन उस क्षेत्र का नाले का पानी रामपुरी से सीवर नाले से निकालना चाह रहे हैं और रामपुरी निवासी उस नाले के निर्माण का विरोध कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन भी इसी विवाद में उलझा हुआ है। लेकिन विगत दिवस रामपुरी के ही एक समाजसेवी ने नाले विवाद का पटाक्षेप करते हुए दोबारा से रामपुरी में रुके हुए नाले निर्माण का पूजन करके शुरुआत कर दी थी।
इसका रामपुरी के उसी क्षेत्र वासियों ने आज विरोध करना शुरू कर दिया और आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए। रामपुरी क्षेत्रवासियों ने प्रशासनिक अधिकारी को डीएम कार्यालय पर ज्ञापन दिया और बताया कि हम किसी का नाम नहीं लेना चाहते
लेकिन जो भी हुआ गलत हुआ है। नाले का उद्घाटन नहीं होना चाहिए था। बारिश में रामपुरी में कई फीट तक पानी भर जाता है और लोगों के घरों में पानी घुस जाता है।
नाले में जो सीवर लाइन है उसमें पानी सही से निकासी नहीं हो पाती और रामपुरी वासी परेशान रहते हैं। हम चाहते हैं कि यह नाला निर्माण बंद हो और उसका पानी या तो नदी में जाए या रुड़की रोड से जाएं लेकिन रामपुरी के अंदर से हम लोग नाले के पानी की निकासी नहीं होने देंगे और ना ही निर्माण होने देंगे
अगर हम लोगों की सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग ऊपर तक इस नाली विवाद को लेकर जाएंगे और नाले का निर्माण रुकवा कर ही मानेंगे ज्ञापन देने में रामपुरी क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।

