Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

क्राईम की कमर तोड़ अभियानः अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा, तीन सदस्य गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। शहर के तीनो थानों की पुलिस ने एक के बाद एक गुडवर्क किए हैं। पुलिस ने अलग अलग मामलो मे शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की।  एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने कचहरी स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी कर उनके स्पेयर पार्टस बेचने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 कटे हुए स्पेयर पार्टस बरामद किए है।

 

 

एसपी सिटी ने बताया कि नई मन्डी कोतवाली पुलिस द्वारा अर्न्तजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। नई मन्डी पुलिस ने लम्बे समय से लग्जरी गाडियो को निशाना बना रहे 3 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दर्जनो गाडियों के कटे हुए पार्टस भी बरामद किए है।

जिसमे कई गाडियां दिल्ली सहित अन्य जिलो से भी कनेक्ट हुई हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे पकडे गए अभियुक्तो ने अपना नाम फूल मियां उर्फ पप्पी पुत्र अब्दुल निवासी नई आबादी,खालापार, सलीम पुत्र नफीस निवासी आजाद चौक कोतवाली शामली, असलम पुत्र अब्दुल रहमान निवासी बाल्मिकी मंदिर खालापार बताया।

एसपी सिटी ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड के दौरान कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक लूटी हुई कार,2 तमंचे व 4 कारतूस बरामद किए है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गांव खामपुर के जंगल मे हुई मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किए गए

शातिर बदमाश टैक्सी बुक करने के बाद हाईवे पर लूट करते थे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे पकडे गए अभियुक्तो ने अपना नाम सुफीयान पुत्र लियाकत निवासी अकबरपुर थाना देवबन्द, नसीम पुत्र यामीन निवासी महमूदिया मदरसे वाली गली,थाना सिविल लाइन, सलमान पुत्र इस्लाम निवासी सरवट जसवंतपुरी थाना सिविल लाइन बताया।

एसपी सिटी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर संधावली अंडरपास से पहले मेरठ रोड पर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों से एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस व एक चाकू,मोबाइल आदि बरामद किए हैं।

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे पकडे गए अभियुक्तों ने अपना नाम समीर पुत्र रहीस निवासी खालसा पटटी,गांव सूजडू, रूस्तम पुत्र वसीम निवासी खालसा पटटी सूजडू, शाहनजर पुत्र शाहनवाज निवास अमीना मस्जिद कब्रिस्तान 30 फुटा रोड,खालापार बताया।

अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे सिविल लाइन थाना प्रभारी उम्मेद कुमार,सब इंस्पैक्टर कौशल गुप्ता,है.का.नीरज, है.का.सुनील, का.देवप्रताप भाटी,का.गौरव कुमार शामिल रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 8 =