सडक हादसे में विद्युत विभाग के मीटर रीडर की मौत
मुजफ्फरनगर। सडक हादसे में विद्युत विभाग के मीटर रीडर की मौत हो गई। इस दुखद हादसे से मृतक के परिजनो मे शोक छा गया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सलेमपुर मे चरथावल-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से बाईक सवार युवक की मौत हो गई।
उधर से जा रहे किसी अन्य वाहन चालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मुजफ्फरनगर:-थाना कोतवाली क्षेत्र ग्राम सलेमपुर में मुजफ्फरनगर-चरथावल मार्ग पर सड़क हादसे में विधुत विभाग के मीटर रीडर की मौत pic.twitter.com/zHa3rMutjM
— News & Features Network (@mzn_news) May 21, 2021
पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड की मद्द से मृतक की पहचान कर उसके परिवारजनो को इसकी सूचना दी। युवक की मौत की खबर की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया।
रोते-बिलखते परिजन व पडौसी ग्रामीण कुछ ही देर मे मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने नागरिको की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया।

