फर्रुखाबाद : नियमों की अनदेखी करते हुए भाजपा के एजेंट बने स्वास्थ्य विभाग के मीडिया कर्मी
स्वास्थ्य विभाग में तैनात संविदा कर्मी प्रभाकर राजपूत फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया पर बीजेपी के प्रचार में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार संविदा कर्मी प्रभाकर राजपूत बीजेपी नेताओं के करीबी माने जाते हैं। वह खुलेआम बीजेपी आईटी सेल के प्रचारक बने हुये है। सरकारी नियमों को ताख पर रखकर वह बीजेपी का मीडिया सेल पर प्रचारक के रूप में कार्य कर रहे है।
सीएमओ डॉ. सतीश चंद्रा ने बताया यह कतई संभव नहीं है कि आप राजनीति से जुड़े। आप इंटरनली जुड़े रहिए उससे हमें कोई मतलब नहीं सरकारी कर्मचारी व अधिकारी राजनीति में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
उन्होंने बताया जो भी सरकार आएगी उसके आदेशों का हम लोग पालन करेंगे। हमें किसी सरकार का प्रचार नहीं करना है, यही संवैधानिक है। उन्होंने बताया कि अगर कोई कर्मचारी ऐसा कर रहा है तो मैं इसके बारे में पता करके उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करूंगा।
