Fatehpur News: सपा नेताओं की हरकतों पर पुलिस की नजर, नेत्री कविता अग्निहोत्री को लिया हिरासत में
Fatehpur News: Deputy CM Dinesh Sharma के कार्यक्रम में काले गुब्बारे दिखाने जा रही सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री को पुलिस ने लिया हिरासत में। पुलिस ने कविता अग्निहोत्री की गाड़ी से काले गुब्बारे बरामद किया है, यह घटना फ़तेहपुर जिले के औंग थाने की है।
फ़तेहपुर जिले में ‘जन विश्वास यात्रा’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश में दुबारा सत्ता में काबिज होने को लेकर जिले की तीन विधानसभा क्षत्रो में जनसभा को संबोधित करने पहुचे डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के जनसभा स्थल पहुंचने से पहले सपा नेत्री को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और गाड़ी से पुलिस ने हजारो काले गुब्बारे बरामद किया है।
जहानाबाद विधानसभा के बकेवर मंडी समिति व बिंदकी विधानसभा के वेद गेस्ट हाउस व अयाह शाह के बहुआ में डिप्टी सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। जो पहली जनसभा बकेवर मंडी समिति में होगी जहां आधे घंटे लेट पहुचे डिप्टी सीएम शहर से काफिले के साथ निकले थे।
डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में काले गुब्बारे उड़ाने जा रही सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री को जिले के औंग थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उनकी गाड़ी से काले गुब्बारे बरामद किया है।
