उत्तर प्रदेश

25 दिसम्बर को पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी जयंती मनाई जायेगी-उप कृषि निदेशक

मुजफ्फरनगर। उप कृषि निदेशक ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त, उ०प्र० शासन के शासनादेश द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया जायेगा। उन्होने बताया कि सरकार कृषकों की आय बढाने व उनके सत्त कल्याण के लिए संकल्पित है। इस संकल्प की पूर्ति के लिए प्रदेश के समस्त विकास खण्डों में २५ दिसम्बर को पूर्वान्ह १०ः३० बजे से कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

उप कृषि निदेशक ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रत्येक विकास खण्ड स्तर तथा मण्डी परिसररों पर संयोजन कृषि विभाग द्वारा किया जायेगा। इसमें सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास, गन्ना आदि से सम्बन्धित अधिकारी द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।

उन्होने बताया कि कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में ५०० कृषकों को प्रतिभाग कराया जायेगा। इस में उद्यान एवं पशुपालन से ५०-५० कृषक भी प्रतिभाग करेगे। गोष्ठी कार्यक्रम १०ः३० से ११ः४५ तक सम्पन्न होगा जिसमें प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।

मा० प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा मध्यान्ह १२ बजे से कृषकों को ऑनलाइन सम्बोधित भी किया जायेगा। इस आयोजन हेतु कृषकों की बैठक की व्यस्था विकास खण्ड/अन्य चयनित स्थल पर (कोविड प्रोटोकाल के अनुसार) की जायेगी। तथा मा० प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के संजीव प्रसारण को देखते हुए गोष्ठी में एक एल०ई०डी०/प्रोजेक्टर की व्यवस्था भी की जायेगी।

कृषक से संवाद के उपरान्त कृषि उत्पादन तकनीकी एवं प्रदेश के कृषकों के हितार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं की चर्चा भी सम्बन्धित विभागों द्वारा की जायेगी। उप कृषि निदेशक ने कहा कि सभी विकास खण्ड अधिकारी अपने अपने विकास खण्ड में ५०० कृषकों का इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कराते हुए शासनादेश के अनुसार कार्यक्रम का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करे

सभी ही साथ उद्यान एवं पशुपालन विभाग के विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय बनाकर प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करे। इस सम्बन्ध में की गयी शिथिलता को गम्भीरता से लिया जाये तदनुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

क्षेत्रीय समाचार – आस-पास से

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + one =