वैश्विक

Russia से सीधे टकराएगा NATO तो दुनिया में मचेगी तबाही,अगले सप्ताह परमाणु युद्ध अभ्यास करने की योजना बना रहा है Nato

Russia  और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने NATO को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है. पुतिन ने कहा है कि रूस के साथ नाटो सैनिकों का किसी भी तरह से सीधी जंग दुनिया के लिए तबाही ला देगा. गौरतलब है कि बीते 8 महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूसी सेना लगातार राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में रॉकेटों और मिसाइलों से हमला कर रही है.

 दरअसल, गुरुवार को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने एक अहम बैठक की थी. बैठक नाटो ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए परमाणु हमलों की धमकियों वाली बात को लेकर चर्चा की गई. बता दें, पूरी दुनिया को इस बात की चिंता सता रही है कि यूक्रेन के खिलाफ कहीं रूस परमाणु बम से हमला न कर दे. 

नाटो देश अगले सप्ताह परमाणु युद्ध अभ्यास करने की योजना बना रहा है. ब्रसेल्स स्थित मुख्यालय में नाटो के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में यह बात हुई. हालांकि यह बैठक साल में एक या दो बार ही होती है लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध से उपजे तनाव को देखते हुए यह बैठक आयोजित की गई. 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15037 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =