सगाई शादी में दहेज के नाम पर बड़ी रकम गहनों व सामान की नुमाइश फिजूलखर्ची: हाजी यूसुफ कुरैशी
मुजफ्फरनगर। कुरैशी समाज का मजबूत एकजुट संगठन जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष हाजी यूसुफ कुरैशी ने कहा कि अपने समाज मे कुछ लोगो द्वारा सगाई शादी में दहेज के नाम पर बड़ी रकम गहनों व सामान की नुमाइश फिजूलखर्ची से बहुत ही गलत असर पड़ रहा है
जो कतई गलत है कैराना व थानाभवन में ऐसे ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज होने से समाज का गलत संदेश गया है।जमीयतुल कुरैश ऐसी ही सामाजिक बुराईयो को रोकने के लिए बना है
अब ऐसी नुमाइश को आपसी एकता व सूझबूझ से रोका जाएगा यह ख्यालात का इज़हार किया है जमीयतुल कुरैश प्रदेश अध्यक्ष यूसुफ कुरैशी ने वह मुजफ्फरनगर में जमीयतुल कुरैश जिलाध्यक्ष हाजी शमीम कुरैशी के आवास पर इन्ही मुद्दों को लेकर समाज की मीटिंग में पहुंचे थे।
हाजी यूसुफ कुरैशी ने कहा कि समाज ने जो तरक्की करते हुए बड़ी साख बनाई है समाज के कुछ लोगो को दहेज की नुमाइश व बड़ी फिजूलखर्ची से उस साख को कमजोर नही होने देंगे।समाज व संगठन के जिम्मेदारों को लेकर अमीर गरीब की बेटियो की शादी को आसान किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष हाजी शमीम कुरैशी ने कहा कि पूर्व गैर भाजपा सरकारों ने अगर स्लाटर हाउस को कानूनी प्रक्रिया से चलाए होते तो भाजपा सरकार कभी भी उनको बंद नही करा पाती अब स्लाटर हाउस खोलने के लिए कानूनी लड़ाई व समाज बेटियो व बेटो को उच्च शिक्षा से जोड़ने सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का बड़ा अभियान जमीयतुल कुरैश चलाएगा।
कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष तारिक कुरैशी ने समाज की गरीब तबके की बेटियों की शादी बिना दहेज व बहुत आसान करने की मुहिम चलाने की बात रखी। मुफ़्ती जुल्फिकार ने जमीयतुल कुरैश के माध्यम से समाज के सक्षम लोगो द्वारा स्कूल कालेज खोलने व अन्य सुविधाए समाज हित मे चलाने दहेज की नुमाइश को बंद कराने जैसे सुझाव रखे।
मीटिंग शामिल हाजी तकी हाजी हाजी सलीम क़ुरैशी दिलशाद क़ुरैशी मास्टर शोएब क़ुरैशी हाजी अहसान हाजी इनायत अली शमशाद क़ुरैशी हाजी साबिर इरफान क़ुरैशी हाजी शेर दिलशाद पहलवान मुज्जसिम एडवोकेट आफताब एडवोकेट आदि सेकड़ो लोग मोजूद रहे।
