India and Sri Lanka: रोहित शर्मा के छक्के ने तोड़ दी दर्शक की नाक
India and Sri Lanka: डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा के एक छक्के से एक क्रिकेट फैन चोटिल हो गया था. अब पता चला है कि हिटमैन के उस छक्के से क्रिकेट फैन की नाक टूट गई है. उन्हें हड्डी में हेयरलाइन फ्रेक्चर के साथ गहरा कट भी लगा है. पिंक बॉल से खेले जा रहे इस टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में यह घटना घटी थी.
मैच के छठे ओवर में विश्वा फर्नांडो की एक गेंद पर रोहित ने पुल शॉट खेला था. बल्ले से निकलकर यह गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर दर्शकों के बीच गिरी थी. 22 साल के गौरव विकास इस गेंद के शिकार बने थे.
पिंक बॉल सीधे उनकी नाक पर लगी थी. कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने गौरव को पहले स्टेडियम के मेडिकल रूम में ले जाकर फर्स्ट एड दिया था और इसके बाद उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें टांके लगाए गए.
श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 447 रन का लक्ष्य दिया है. इसके जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 28 रन के भीतर ही अपना एक विकेट गंवा दिया था.
अब लंकाई टीम को जीत के लिए 419 रन और बनाने हैं, जो कि पिच की हालत देखकर असंभव लगते हैं. ऐसे में डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया को एक विशाल जीत हाथ लग सकती है. फिलहाल टीम इंडिया दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है.

