जानसठ/Muzaffarnagar News: युवक ने की आत्महत्या
जानसठ।(Muzaffarnagar News) क्षेत्र के गांव सालारपुर में एक युवक ने जंगल में खेतों के बीच खड़े पापुलर के पेड़ पर कपड़े का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पेड़ से लटका शव देखकर शोर मचाया
देखते-देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी ग्रामीणों ने गांव के ही युवक के शव को पहचान लिया युवक सोनू पुत्र ओवमीर (25वर्ष) के रूप में हुई। परिजनों को सूचना पर मौके पर बुलाया सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे पेड़ से लटके शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया
ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा परिजनों ने किसी भी कार्यवाही के लिए इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव परिजनों को सुपुर्द किया
हत्या प्रकरणः आरोपी अनीस की जमानत अर्जी रद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पावटी में पूर्व ग्राम प्रधान शराफत अली की हत्या के मामले में आरोपी अनीस की जमानत अर्जी जिला जज ने रद कर दी है
जिला जज चवन प्रकाश ने यह बताते हुए अर्जी रद कर दी की यह जमानत योग्य मामला नही है अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत त्यागी व फिरोज राणा ने पैरवी कर जमानत का विरोध किया गत १० जून २०२२ को पूर्व ग्राम परधान शराफत अली की हत्या करदी गई थी पुलिस ने धारा १४७, १४८, १४९, ३०२, ३०७, ४५२ व ५०६ के तहत मामला दर्ज किया।

