Deepika Padukone की Gehraiyaan को Kangana Rananut ने बताया कचरा
Deepika Padukone की Gehraiyaan अपनी रिलीज के साथ ही लोगों के बीच काफी बज़ क्रिएट कर चुकी है. बीते 11 फरवरी को ही यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है, जिसे लोगों की ओर से भरपूर प्यार मिला. फैंस से लेकर कई सेलेब्स तक ने फिल्म की खूब तारीफ की है. ऐसे में Kangana Ranaut का रिएक्शन –
अपने बेबाक और बड़बोलेपन के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) के कॉन्सेप्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फिल्म और इसके किरदारों पर तंज कसा है. कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक मनोज कुमार का गाना चांद सी मेहबूबा का गाना शेयर किया है.
कंगना वीडियो के साथ लिखती हैं, ‘मैं भी मिलेनियल (80 और 90 के दशक में पैदा हुए बच्चे) हूं लेकिन, मैं इस तरह का रोमांस समझती हूं. अब जो मिलेनियल या नए वर्ग या मॉडर्न होने के नाम पर फिल्में दिखाए जा रही हैं, प्लीज फिल्मों के नाम पर कचरा न परोसे. बुरी फिल्म तो बुरी ही होती हैं.
आप चाहे जितना भी अंग प्रदर्शन कर लो या फिर अश्लीलता दिखा लो, लेकिन इसके नाम पर फिल्म को नहीं बचाया जा सकता है. और ये फैक्ट है कि कोई गहराइयां वाली बात नहीं है.’
इससे पहले भी कंगना के एक बयान ने सुर्खियां बटोरी थीं, जब अपने रिएलिटी शो लॉक अप के प्रमोशन में बैठीं कंगना से दीपिका पादुकोण से जुड़े सवाल पूछे गए थे. तब एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैं यहां उन लोगों का बचाव और उनके लिए बोलने के लिए हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते हैं. दीपिका पादुकोण के पास अपनी एक आवाज है, एक प्लेटफॉर्म और फैन फॉलोविंग.
वह खुद का बचाव कर सकती हैं. मैं यहां पर उनकी फिल्म को प्रमोट करने के लिए नहीं हूं. आप बैठ सकते हैं.’बात करें अब इस फिल्म की तो दीपिका के अलावा फिल्में में अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आए हैं. फिल्म में दीपिका और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच कई किसिंग सीन्स दिखाए गए हैं.

