भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये
मुजफ्फरनगर। भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गाँधीनगर पर सभी कार्यकर्ताओ ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष
विजय शुक्ला ने भारत माता के सपूत डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बारे मे ं सभी कार्यकर्ताओ को बताया कि आज के दिन सन 1901 कलकत्ता में डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ था उन्होने कलकत्ता विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा प ूर्ण की। श्री मुखर्जी भारतीय जन संघ के स्थापक थे उन्होने ही भारतीय जन संघ की नीव रखी थी।
डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी एक चिंतक शिक्षाविध थे उन्होने देश की संसद मे ं धारा 370 समाप्त करने की जोरदार वकालत की एवं डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को अलग राज्य का दर्जा दिये जाने के घोर विरोधी थे। वे एक देश एक संविधान चाहते थे। भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार में मान्य नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को हटाया एवं देश मे ं एक निशान व एक संविधान लागू किया
यह उन्ही की देन है। काय र्क्रम का संचालन जिला महामंत्री विजय सैनी ने किया। उसके पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा काय र्लय पर वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि जिले के सभी बूथो पर आज डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी जय ंति पर 5-5 वृक्षो का वृक्षारोपण किया जायेगा।
आज के काय र्क्रर्म में जिला उपाध्यक्ष राकेश आडवाणी, अमित चौधरी, बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, संजय गर्ग, राजीव गुर्जर, रोहताश पाल, शरद शर्मा, महामंत्री विनि कात्यायन, विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, रोहिल वाल्मिकी, जिलाम ंत्री सचिन सिंघल, साधना सिंघल, रेणु गर्ग, बोबिन्द्र सहरावत, राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, वैभव त्यागी, सुधीर खटीक, कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, पूर्व नगर मंत्री कवंरपाल वर्मा, हिमांशु सैनी, उत्कर्ष त्यागी, जयकुमार वर्मा, हरपाल महार, रजत त्यागी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
