उत्तर प्रदेश

Lakhimpur News: अवैध कच्ची शराब सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

Lakhimpur News: प्रशासन-पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सघन अभियान चलाया। इस दौरान कुल 180 लीटर कच्ची शराब और 2800 किग्रा लहन बरामद  किया गया। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रविवार को जनपद खीरी (District Kheri) के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार (Excise Inspector Awadhesh Kumar) क्षेत्र 1 सदर लखीमपुर खीरी (अति चार्ज क्षेत्र 5 गोला खीरी) ने मय स्टाफ व रामापुर चौकी इंचार्ज अभिषेक पाण्डेय के साथ संयुक्त दबिश देकर ग्राम रंगीला नगर थाना कोतवाली सदर में दी। मौके पर अवैध कच्ची शराब व्यापार में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

तत्पश्चात अजान चौकी इंचार्ज राजेश कुमार चौधरी के साथ संयुक्त दबिश ग्राम गजियाबाद, रामखेड़ा थाना हैदराबाद में दी, जहां अवैध कच्ची शराब सहित दो अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र (Excise Inspector Rudra Kant Mishra) क्षेत्र 2 मोहम्मदी खीरी ने ग्राम तेहरा जीतपुर (Village Tehra Jeetpur), खेमसरायं थाना पसगवां में दबिश दी।

जहां मौके पर दो अभियुक्तों को अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार क्षेत्र 3 निघासन खीरी(अति चार्ज क्षेत्र 6 मितौली खीरी) मय स्टाफ ग्राम मिर्जापुर, परसवां कलां, अतरौली थाना नीमगांव में दबिश दी, दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब व्यापार में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

आबकारी निरीक्षक केपी सिंह (Excise Inspector KP Singh) क्षेत्र 4 पलिया खीरी द्वारा मय स्टाफ ग्राम रानीपुरवा थाना पलिया में दबिश दी। डीईओ ने बताया कि रविवार को दबिश के दौरान जनपद में कुल 14 अभियोगो को पंजीकृत किये, जिनमे से 4 को जेल भेजा। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15037 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =