उत्तर प्रदेश

ऑल इंडिया बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन के आहवान पर हडताल के कारण बैंको पर लटके ताले

मुजफ्फरनगर। बैंक कर्मचारियो के राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन के आहवान पर अखिल भारतीय बैंक हडताल के कारण आज बैंको पर ताले लटके रहे।

बैंककर्मियो ने 11सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रव्यापी हडताल रख अपना विरोध प्रकट किया। एआईबीईए के पदाधिकारियों का कहना है कि 7 सूत्री सामान्य मांगो पर केन्द्रीय श्रम संगठनो द्वारा आयोजित कामगारो के राष्ट्रीय सम्मेलन के आहवान पर बंद की घोषणा की गई तथा मांग की गई कि बैंको के निजीकरण के उपाय रोके जाएं।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को सुदृढ किया जाए। श्रृण चूककर्ताओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। विशाल कॉर्पोरेट एनपीए को वसूल करें। बैंक जमा राशियो पर एनपीए को वसूल करें। बै।क जमा राशियो पर ब्याज दर बढाई जाए। नियमित बैंकिग कार्यो की आउटसोर्सिंग रोकी जाए। बैंको मे पर्याप्त भर्तियो की मांग की।

बैंक कर्मचारियो के लिए नई पेंशन योजना को समाप्त किया जाए। बैंक कर्मचारियो के लिए नई पेंशन योजना को समाप्त किया जाए। सहकारी बैंक के लिए नई पेंशन योजना को समाप्त करें।

सहकारी बैंक कर्मचारियो सहित सभी बैंक कर्मचारियो के लिए डीए से जुडी पेंशन निर्धारित हो। सहकारी बैंको और क्षेत्रिय ग्रामीण बैंको को पुनः सशक्त बनाया व सुदृढ किया जाना चाहिए।

इसी संदर्भ मे यूपी बैंक एम्पलाईज यूनियन के मंत्री राकेश कुमार के आहवान पर नई मन्डी स्थित इलाहाबाद बैंक मुख्य शाखा पर एकत्रित बैंककर्मियो ने अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया।

इस दौरान बैंक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी आशीष भटनागर, श्रीशचन्द वर्मा, सत्यनारायण गोयल आदि बैंक यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैंक हडताल के कारण आज विभिन्न बैको की शाखाओ पर ताले लटके रहे। जिस कारण बैंक के ग्राहको को परेशानी का सामना करना पडा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 12 =