Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

एक ही रात में चार घरों में चोरी

एक ही रात में चार घरों में चोरी1 2 | 
पुरकाजी। चोरो ने चार घरो को निशाना बनाते हुए लाखो की चोरी कर ली। एक ही रात मे चार घरो मे हुई चोरी की घटना से ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात कुछ अज्ञात चोरो ने पुरकाजी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव भैसानी मे चार घरो मे चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। बीती देर रात गांव भैसानी निवासी सुनील कुमार पुत्र चन्द्रप्रकाश, नाथीराम उर्फ राजकुमार पुत्र नेमचंद, मुकेश पुत्र सूरजमल व अक्षय पुत्र देवेन्द्र के यहां बीती देर रता कुछ अज्ञात चोरो ने दीवार कूदकर घर मे घुस घर मे रखी नकदी,जेवरात व जरूरी सामान चोरी कर लिया। आज सुबह जब परिजनो की अांख खुली तो परिजनो मे हडकम्प मच गया। कमरे का सामान बिखरा देव व अलमारी का सामान खुर्द-बुर्द पडा हुआ था। एक ही रात मे चार घरो मे चोरी की घटना से परिजन सकते मे आ गए। वहीं ग्रामीणो मे दहशत फैल गई और देखते ही देखते कुछ ही देर मे दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
वहीं दूसरी और ग्रामीणो द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई चोरी की सूचना से पुलिस मे हडकम्प मच गया। मामला संज्ञान मे आते ही थाना प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। चोरी की घटना पर सीओ सदर रिजवान अहमद भी गांव भैसानी पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध के बीच मौका मुआयना कर नुकसान सम्बन्धी जानकारी ली।
पुरकाजी क्षेत्र मे एक ही रात मे चार घरो मे हुई चोरी की घटना की गंभीरता के चलते एसएसपी सुधीर कुमार सिह व एसपी सिटी ओमवीर सिह गांव भैसानी पहुंचे। जहां उन्होने परिजनो से मिल कर पूरे मामले की व चोरी मे हुए नुकसान आदि की जानकारी ली। मौके पर पहुंची फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट टीम व डॉग स्कवायड टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। बताया जाता है कि उक्त परिवारों में से एक परिवार के यहां शादी समारोह की तैयारियां चल रही थी तथा बीती रात्रि हुई चोरी में उक्त घर से नकदी व जेवरात भी चोर साफ कर ले गये। एसएसपी ने पूरे मामले की जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द मामले की छानबीन कर चोरी की घटना का खुलासा किया जाये।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 15 =