लेफ्टिनेंट मोहित बालियान का गांव ढिढावली में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
मुजफ्फरनगर। तितावी के ढिढावली गांव निवासी और सीआरपीएफ में उप निरीक्षक श्याम सिंह का बेटा मोहित बालियान सेना में अधिकारी बना है। भारतीय सैन्य एकेडमी-देहरादून से पास आउट होने के बाद सेना में आर्मी एयर डिफेंस कोर में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन मिला है। मोहित की सफलता पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया है।
मोहित ने हाईस्कूल तक की शिक्षा गांव में रहकर पूरी की। इसके बाद भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज-मुजफ्फरनगर से प्रथम श्रेणी में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की।
वर्ष २०१७ में एनडीए परीक्षा पास कर भारतीय सेना के अति प्रतिष्ठित संस्थान रक्षा अकादमी-महाराष्ट्र में प्रवेश लिया। वहां से तीन वर्ष के प्रशिक्षण के बाद विज्ञान वर्ग से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
वर्ष २०२० में भारतीय सैन्य एकेडमी-देहरादून से एक वर्ष का प्रशिक्षण लेकर लेफ्टिनेंट में कमीशन प्राप्त किया है। मोहित के ताऊ रामपाल भारतीय सेना में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं।
दूसरे ताऊ जगमेर सिंह पीएसी में सेवा दे चुके हैं। साथ ही इनके पिता श्याम सिंह श्रीनगर में सीआरपीएफ में एसआइ के पद पर तैनात हैं। मोहित बालियान ने सफलता का श्रेय अपनी दिवंगत माता नीलम देवी को दिया है। बताया कि उनकी प्रेरणा से ही इस मुकाम पर पहुंच पाया।

