अलग-अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना मन्सुरपुर पर नियुक्त उ0नि0 महेन्द्र कुमार गौतम द्वारा अभियुक्त ओेमपाल पुत्र पूरणसिंह निवासी ग्राम नरा थाना मन्सुरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम नरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 17 पव्वे अग्रेजी नाजायज शराब बरामद की गयी।
थाना मन्सुरपुर पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिंह मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्तों जयपाल पुत्र कदम, मुर्सलीन पुत्र ऐजाज अली निवासीगण ग्राम नरा थाना मन्सुरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम नरा से ग्राम जडोदा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जयपाल उपरोक्त के कब्जे से 25 पव्वे अग्रेजी नाजायज शराब व अभियुक्त मुर्सलीन उपरोक्त के कब्जे से 23 पव्वे अग्रेजी नाजायज शराब बरामद की गयी।
इसके अलावा थाना मन्सुरपुर पर नियुक्त उ0नि0 भगवती प्रसाद द्वारा अभियुक्त प्रमोद पुत्र करणसिंह निवासी ग्राम जौहरा थाना मन्सुरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम अभिपुरा तिराहे से अन्डरपास जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 25 पव्वे नाजायज शराब पंजाब मार्का बरामद की गयी।
वहीं थाना मन्सुरपुर पर नियुक्त उ0नि0 ब्रहमजीत सिंह द्वारा अभियुक्त भगतसिंह पुत्र ब्रहमसिंह निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मन्सुरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को मालाहेडी तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 25 पव्वे नाजायज शराब गोवा प्रीमियम विस्की बरामद की गयी। इसके अलावा थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त साहिद पुत्र रियासत निवासी मौहलला जन्गी सलार कस्बा बघरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को लडवा रोड ठेके की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 20 पव्वे देशी नाजयज शराब को बरामद किया गया।
