Noida सेक्टर-10 की कॉमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग: शॉर्ट सर्किट से मचा हड़कंप, दमकल की टीम ने बचाई कई जानें”
Noida के थाना फेज-1 क्षेत्र के सेक्टर-10 में बुधवार सुबह एक कॉमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। ऊपरी मंजिल से उठता काला धुआं और लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। यह घटना ए-7 एम पीवी टावर के तीसरे फ्लोर पर बने एक ऑफिस में हुई, जिसने पल भर में सभी को डरा दिया।
दमकल विभाग की तेज़ कार्रवाई – 1 घंटे में आग पर काबू
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां और सीएफओ प्रदीप कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एडवांस मशीनों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
गनीमत रही कि समय रहते सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई।
शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण
ऑफिस में काम करने वाले शिवम् और रमन चौहान ने बताया कि आग उस समय लगी जब एक कर्मचारी ने मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर लगाया। अचानक शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली और पास में रखे कागजों में आग लग गई। चंद मिनटों में लपटें फैलकर पूरे ऑफिस को अपनी चपेट में ले लीं।
मकान की संरचना और खतरा
निचली मंजिल: फर्नीचर का शोरूम
ऊपरी मंजिल: कई कॉमर्शियल ऑफिस
आग तीसरी मंजिल के एक ऑफिस में लगी और नीचे की मंजिलों तक पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया गया।
सीएफओ प्रदीप कुमार की प्रतिक्रिया
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया –
“हमें समय पर कंट्रोल रूम से सूचना मिली। तुरंत टीम रवाना की गई और तेज़ी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी वजह से बड़ा हादसा टल गया और किसी की जान नहीं गई।”
स्थानीय लोगों में दहशत, लेकिन राहत की सांस भी
आग लगने की खबर से आस-पास के लोग बिल्डिंग के बाहर इकट्ठा हो गए। दमकल कर्मियों की फुर्ती देखकर सभी ने राहत की सांस ली, लेकिन घटना ने यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि कॉमर्शियल बिल्डिंग्स में फायर सेफ्टी के इंतजाम कितने पुख्ता हैं।
भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के उपाय
सभी कॉमर्शियल बिल्डिंग्स में फायर अलार्म और स्प्रिंकलर सिस्टम का होना अनिवार्य
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की समय-समय पर जांच
कर्मचारियों को फायर सेफ्टी ड्रिल की ट्रेनिंग
शॉर्ट सर्किट रोकने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले वायर और उपकरणों का इस्तेमाल

