मीरापुर/Muzaffarnagar: सिद्ध पीठ पंचमुखी महादेव मंदिर सम्भालेहड़ा में चिकित्सा शिविर का आयोजन
मीरापुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का न्यू रिलायंस पैथोलॉजी लैब एवं अथर्व हॉस्पिटल द्वारा सिद्ध पीठ पंचमुखी महादेव मंदिर सम्भालेहड़ा मेंआयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ो लोगों की निशुल्क जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गयी।
निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेरठ से पधारे नाक-कान-गला व को क्लियर इंप्लांट सर्जन डॉ० एम. के. तनेजा ने फीता काटकर किया।प्रत्येक वर्ष लगने वाले निशुल्क चिकित्सा शिविर में मेरठ मैडिकल कॉलेज से आये हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शितांशु सिंह व अथर्व हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ आलोक शर्मा ने शिविर में आये सैकड़ो लोगों की निशुल्क जांच की और निशुल्क दवाइयां वितरित की।
इस दौरान डॉ. शितांशु सिंह ने मीरापुर,जानसठ, सलारपुर, जटवाड़ा,बलीपुरा व मुझेड़ा आदि गांवों से आये मरीजो को हड्डी संबधी रोगों तथा उनके उपचार के बारे में जानकारी दी।इस दौरान डॉ० एम. के. तनेजा ने कैम्प में आये मरीजों को जानकारी देते हुए कहा प्रत्येक मरीज को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए अपने घर के आसपास कूड़े को एकत्र नहीं होने देना चाहिए।
शिविर के आयोजक न्यू रियांश पैथोलॉजी के एमडी मनोज कुमार ने लोगो को बताया कि शिविर में आए सभी लोगों को सभी जांचों में ५०त्न की छूट दी जाएगी साथ ही गंभीर बीमारी वालों की सहायता भी की जाएगी।इस दौरान मुख्यरूप से डॉ. आलोक शर्मा,लाला नरेंद्र गर्ग कृष्णपाल सैनी, ग्राम प्रधान रिहान अंसारी, पंडित पंकज भारद्वाज व गुडडू चौधरी आदि व्यवस्था बनाने में शामिल रहे।

