Mirzapur News: कैमरा चोरी के बाद चुनार में स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र 6 मार्च से बंद
Mirzapur News पासपोर्ट केंद्र से चोरों के द्वारा गेट तोड़कर अंदर कैमरा व कैमरा स्टैंड की चोरी कर ली गई थी. जिसका मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन केंद्र कब तक खुलेगा इसे कोई भी अधिकारी स्पष्ट करने को राजी नहीं है. पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए स्थापित किया गया पासपोर्ट सेवा केंद्र 6 मार्च से बंद है.
चुनार में स्थित डाक कार्यालय पर आमजनों की सहूलियत के लिए पासपोर्ट केंद्र बनाया गया था. लेकिन कैमरा चोरी हो जाने के वजह से यह केंद्र एक महीने से ज्यादा समय से बंद है. कैमरा चोरी हो जाने के बाद यहां विभाग द्वारा गेट पर तीन नोटिस लगा दिया गया है कि पासपोर्ट आफिस चुनार में कैमरा चोरी हो जाने के कारण 6 मार्च से अगली सूचना तक पासपोर्ट से संबंधित सभी कार्य बंद है. इस नोटिस को चस्पा हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक न अगली सूचना जारी हुई है और न ही चोरी हुआ कैमरा बरामद हुआ है. डाक विभाग के अधीन इस कार्यालय से कैमरा चोरी करने होने के बाद अधिकारी बोलने से भी बचते हुए दिखाई दे रहे है.
चुनार स्थित पासपोर्ट केंद्र पर प्रतिदिन 50 आवेदक ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकते थे. यहां मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र के साथ ही कई अन्य जनपदों से लोग आते थे. लेकिन पासपोर्ट केंद्र पिछले एक महीने के ज्यादा समय से बंद है, जिससे यहां आने वाले लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है.
अधिकारी भी बस अपने बचाव के लिये पत्र जारी करके शांत बैठे हुए है. इन हालात का असर सीधा जनता पर पड़ रहा है. इस विषय पर जब डाक अधीक्षक सुरेश चंद्र से बात किया गया तो वो भी बोलने से बचते हुए दिखाई दिये, और कहा कि आपको जानकारी लेना है तो प्रयागराज या फिर लखनऊ से जाकर ले सकते है.
पहले यह केंद्र मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर बनना था, लेकिन चुनार स्थित डाक कार्यालय में यह ऑफिस खुला. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने चुनार उप डाकघर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन करते हुए इसे बड़ी उपलब्धि बताया था.

