मिर्जापुर सीजन 2 का ट्रेलर लॉन्च: ‘अब हमको बदला लेना हैं, और मिर्जापुर भी’
अमेजन प्राइम वीडियो ने मिर्जापुर सीजन 2 का ट्रेलरआज लॉन्च कर दिया है. ट्रेलर में अली फजल एकदम अलग किरदार में दिखाई दे रहें हैं. कालीन भैया के साथ-साथ मुन्ना त्रिपाठी मिर्जापुर राज करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसमें विजय वर्मा सहित कई नए किरदार गढ़े गए हैं. वहीं पहली सीरिज में कालीन भैया ने जिस आईपीएस को डर दिखाया था, उसका सस्पेंस भी खुल जाता है. उसके लिए आपको ये ट्रेलर देखना होगा.
वहीं, बदले की इस कहानी में श्वेता त्रिपाठी अली फजल का साथ देती हुईं नजर आ रही हैं. श्वेता भी गन के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं.
ट्रेलर में ‘अब हमको बदला लेना हैं, और मिर्जापुर भी’, ‘इस मिट्टी का उधार है हम पर, चुकाना है’ और ‘आप चाहते थे कि आपकी बेटी मिर्जापुर पर राज करे, बड़ी ना सही छोटी बेटी राज करेगी’ जैसे कई बेहतरीन डायलॉग हैं.
मिजार्पुर का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा किया गया है, जिसे पुनीत कृष्णा द्वारा बनाया गया है और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित किया गया है.
उनके बैनर एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के तहत फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित हैं.वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ 23 अक्टूबर 2020 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.
मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पर आधारित एक वेब शो है. इस वेब सीरिज का हर एपिसोड रोमांच से भरा हुआ है. मिर्जापुर 2 शूटिंग बहुत पहले ही पूरी हो चुकी थी लेकिन लॉकडाउन में पोस्ट प्रोडक्शन का काम रुका हुआ था.
