गुम हुए मोबाईल थाना सिविल लाइन पुलिस ने मालिकों को सौंपे
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने आज एक गुम हुआ मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी थाना सिविल लाइन पुलिस ९ मोबाइल बरामद कर गुम हुए मोबाईल बरामद कर लोगों के चेहरों पर खुशी लाने का काम किया था
आज बसंत विहार निवासी कैसी त्यागी का मोबाइल बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की थाना प्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी के कुशल नेतृत्व में मोबाइल बरामद करने के लिए विशेष रूप से लगाई गई लगनशील एस आई ज्योति यादव व सोनू सर्विलांस हैड कांस्टेबल अरविंद कुमार की संयुक्त टीम ने कड़ी मेहनत करने के बाद मोबाइल को बरामद किया है
इससे पूर्व भी थाना सिविल लाइन के अंतर्गत पुलिस टीम ने ९ मोबाइल अलग अलग तरीके से बरामद कर चुकी है मोबाइल बरामद होने पर के सी त्यागी ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया और पुलिस को बहुत-बहुत बधाई संप्रेषित की
उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी सिविल लाइन डीके त्यागी महंती थाना प्रभारी है तथा क्षेत्र में सदैव एक्टिव मोड़ पर रहते हैं और अपने अधीनस्थों को भी अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं यही कारण है कि टीम वर्क भावना के चलते थाना सिविल लाइन पुलिस हर रोज कुछ ना कुछ नया एवं बेहतर करने का निरंतर प्रयास कर रही।
