संपादकीय विशेष

हिन्दू समागम में अन्य मत-मजहबो की बात करने वाले कथावाचक Morari Bapu फिर सवालों के घेरे में, वीडियो भी वायरल

विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने बताया कि कथा वाचक Morari Bapu का विवादों से पुराना नाता है कुछ समय पूर्व भी मोरारी बापू को गुजरात भाजपा विधायक द्वारा श्रीराम व भागवत कथाओं में हिंदुओं के आराध्यों का अपमान व अन्य मत मजहबो का गुणगान ले रहा हिंसक रूप जनाक्रोश दे रहा है

एक संदेश की हिंदू देवताओं का अपमान करके अन्य मजारों का गुणगान स्वीकार नहीं होगा- पिछले कुछ समय से लगातार एक के बाद एक आ रहे वीडियो और उन वीडियो में हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के अपमान के साथ-साथ अन्य मतों और मजारों के गुणगान को देखकर जिस प्रकार से जन आक्रोश फैल रहा है वह कभी भी हिंसक रूप ले सकता है 

कुछ समय पूर्व कथावाचक कहे जाने वाले मोरारी बापू को पीटने का प्रयास किया गया। मोरारी बापू के खिलाफ देशभर में व्यापक जनाक्रोश तब भी फैला जब भगवान श्री कृष्ण के अपमान का आरोप उनके विरुद्ध लगा था

जिसके बाद उनके विरुद्ध देशभर के विभिन्न हिस्सों में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी, इसके बाद गुजरात के द्वारका क्षेत्र के विधायक ने अपना आपा खोकर मोरारी बापू हमला करने की कोशिश की, जैसे ही भाजपा नेता बापू को मारने के लिए दौड़े सांसद पूनम माडम ने उन्हें रोक लिया था लेकिन इसके बावजूद माणेक ने मोरारी बापू के साथ गाली गलौच कर डाली थीं

कुछ दिन पहले यूपी में एक कथा के दौरान मोरारी बापू ने भगवान कृष्ण को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने श्रीकृष्ण के वंशजों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और उनके भाई बलराम को शराबी कहा था, इसका वीडियो वायरल हो गया था।

अब ताजे वायरल वीडियो में मुरारी बापू के कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा मुजरा किया जा रहा है और लोगों द्वारा इसका विरोध ना करके आनन्द लिया जा रहा है।

विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि धर्म के साथ खिलवाड़ करने वाले कथित महात्माओं व हिन्दू संस्कृति का मजाक उड़ाने वाले इस तरह के व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

P.K. Tyagi

प्रमोद त्यागी (अधिवक्ता) विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय स्तरीय समिति सदस्य हैं। त्यागी टीम समन्वय, सभी प्रकाशित समाचार सामग्री और भविष्य की संबद्धता/पंजीकरण के लिए जिम्मेदार हैं।

P.K. Tyagi has 112 posts and counting. See all posts by P.K. Tyagi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 10 =