Muzaffarnagar News: ०२ शातिर अभियुक्त किए गए गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अदीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना यतेन्द्र नागर एवं थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह थाना तितावी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक २३.०८.२०२३ थाना तितावी पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर लोगों के खाते से धनराशि निकालने वाले ०२ शातिर अभियुक्तगण को ओम कैलाश कम्प्यूटर जन सेवा केन्द्र के सामने से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से २३ हजार रुपये नगद, ०१ मोबाईल, ०२ फर्जी आधार कार्ड व ०२ फर्जी पैन कार्ड बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग जनसेवा केन्द्रध्दुकानदारों के फोन-पे/गूगल-पेध्पेटीएम आदि क्तक्र कोडध्मोबाईल नम्बर अपने तीसरे साथी सलमान को भेज देते थे तथा सलमान भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी/ठगी करके हमारे द्वारा भेजे गए क्तक्र कोडध्मोबाईल नम्बर पर पैसे ट्रांसफर कराकर हमें स्क्रीन शॉट भेज देता था। हम दोनों उस दुकानध्जनसेवा केन्द्र पर जाकर स्क्रीन शॉट दिखाकर पैसे ले लेते थे तथा दुकानदारध्जनसेवा केन्द्र संचालक द्वारा आईडी मांगने पर फर्जी आधार कार्डध्पैन कार्ड की छायाप्रति दे देते थे।
इस के बाद हम अपना १५त्न हिस्सा काट कर बाकी पैसा सलमान को अलग-अलग नम्बरोंध्क्तक्र कोड पर भेज देते थे। सलमान उपरोक्त ने ओम कैलाश जन सेवा केन्द्र के क्तक्र कोड पर ७१,५०३ व २३०० ट्रांसफर कराए थे जिनमें से ओम कैलाश जनसेवा केन्द्र के संचालक द्वारा २३ हजार रुपये हमें दे दिए थे तथा शेष रुपये शाम को देने को कहा था।
थाना तितावी पुलिस द्वारा उक्त भेजे गए रुपयों के बारे में गहनता से छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त ७३,८०३ रुपये अभियुक्त सलमान उपरोक्त द्वारा भोपाल निवासी एक महिला से धोखाधड़ीध्ठगी करके ओम जनसेवा केन्द्र के क्तक्र कोड पर ट्रांसफर कराए थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में कारित की गयीं घटनाओं की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है तथा तीसरे साथी सलमान की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण जाकिर पुत्र समशाद निवासी पेडों वाली गली, कच्ची सडक थाना सिविल लाईन, साकिब पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बरवाला थाना शाहपुर, हाल पता शाहबुद्दीन रोड जामा मस्जिद के पास रामपुरी थाना कोतवाली, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से २३ हजार रुपये नगद, ०२ फर्जी आधार कार्ड व ०२ फर्जी पैन कार्ड , ०१ मोबाईल।
०२ फोन-पे ट्रांजैक्शन छायाप्रति बरामद की। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० ओमेन्द्र सिंह थाना तितावी, का० ललित कुमार थाना तितावी, नकुल थाना तितावी शामिल रहे।

