Muzaffarnagar News- विवाहिता के ससुरालियों पर लगाए आरोपः गिरफ्तारी की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विवाहिता की मौत के मामले मे आरोपी ससुरालियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडित पक्ष ने आला अधिकारियों से आरोपियों की गिरफ्तारी व सख्त कार्यवाही की मांग की।
नगर के बालाजी चौक स्थित एक रैस्टोरेन्ट में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान नई मन्डी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गंाव सरवट गढी निवासी युवक शाहवेज पुत्र उस्मान व उसके परिजनों ने आयोजित प्रेसवार्ता मे आरोप लगाते हुए बताया कि उसने अपनी बहन की शादी भण्डूरा निवासी दानिश के साथ विगत 14 नवम्बर 2021 को बडी धूमधाम से की थी और अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया दिया था।
जिसमें करीब 10 लाख रूपये नकद तथा घरेलू आवश्यक्ताओं का सभी सामान दिया था। पीडित शाहवेज का आरोप है कि उसकी बहन साईमा ने उसे बताया कि उसकी बहन के पति दानिश,ससुर, सास, नन्द आदि दान दहेज से खुश नही थे।
आरोप है कि उक्त लोग अतिरिक्त दहेज की मंाग को लेकर उसकी बहन को प्रताडित करते थे। इसी वजह से उसकी बहन को समय से पहले ही एक पुत्री आयु करीब 25 दिन पैदा हुई। जिस पर उसकी बहन के ससुराल वाले खुश नही थे। शाहवेज का आरोप है कि उसकी बहन के ससुराल वाले उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे। जिस कारण उसकी बहन की तबियत बिगड गई और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया
जहंा उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रेसवार्ता के दौरान शाहवेज ने आला अधिकारियों से मांग की है कि उक्त पूरे मामले की जांच कराकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेेजा जाए।

