Muzaffarnagar News: तांगे की चपेट मे आ जाने से बाबू सुधीर कुमार की मौके पर ही मौत
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे स्कूल के बाबू की मौत हो गई। इस दुखद हादसे से परिजनो मे शोक गया। जानकारी के अनुसार गांव रूकनुपर निवासी सुधीर कुमार गांव तिगाई स्थित कबूल कन्या इंटर कॉलेज मे बाबू थे।
बताया जाता है कि बीती शाम चुनावी डयूटी समाप्त कर बाईक द्वारा अपने गांव लौट रहे आफिस क्लर्क सुधीर कुमार जैसे ही खतौली-जानसठ रोड पर गांव मकसूदाबाद पहुंचे कि इसी बीच तांगे की चपेट मे आ जाने से बाबू सुधीर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी तांगा चालक अपने तांगे सहित मौके से फरार हो गया। आसपास के खेतो मे काम कर रहे ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सडक हादसे मे ऑफिस क्लर्क की मौत की सूचना पर मौ पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से शव की शिनाख्त का प्रयास किया तथा मृतक के परिजनो को हादसे की जानकारी दी।
बाबू सुधीर की मौत से उसके परिजनो मे कोहराम मच गया। परिवारजन तथा पडौसी ग्रामीण कुछ ही देर मे घटना स्थल पर पहुच गए। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया। इस दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।

