Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: बड़कलीमोड़ सामूहिक हत्याकांडः 16 दोषियों को उम्रकैद, प्रत्येक दोषी पर ६०-६० हजार जुर्माना

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता किरणपाल कश्यप ने बताया कि ११ वर्ष पहले हुए बड़कली मोड़ सामूहिक हत्याकांड में विशेष पोक्सो एक्ट कोर्ट-२ के जज छोटेलाल यादव ने सुनवाई पूरी करते हुए सभी १६ आरोपियों को दोषी ठहराया। सभी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। १६ में से १ दोषी मीनू त्यागी आंबेडकर जेल में है, जिसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजा की जानकारी दी जा रही है। इस मामले में ९ जून को कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई थी। जिसके उपरांत कई उतार चढाव के बाद २० जून को कोर्ट ने निर्णय की तिथि घोषित कर दी थी।

पीजो गाड़ी में साजिशन ट्रक ने मारी थी टक्कर

११ साल पहले सड़क हादसा दिखाकर गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन उदयवीर सिंह और उनके परिवार के ३ बच्चों सहित ८ लोगों की हत्या कर दी गई थी। ११ जुलाई २०११ को उदयवीर सिंह परिवार के सदस्यों सहित पीजो कार में सवार होकर अपने गांव बधाई खुर्द से मुजफ्फरनगर की और आ रहे थे। इस दौरान शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़कली मोड़ पर प्रातरू १०.३० बजे विपरीत दिशा से आए ट्रक ने उनकी कार में सीधी टक्कर मार दी थी।

इस मामले में उस समय जेल में निरुद्ध विक्की त्यागी तथा उसकी पत्नी सहित १५ आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा ब्रजवीर पुत्र श्यामवीर निवासी बधाई खुर्द की तहरीर पर दर्ज हुआ था। जबकि ५ आरोपियों के नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आए थे। सुनवाई के दौरान जिनमें से विक्की त्यागी व २ अन्य आरोपियों की मौत हो चुकी है। जबकि एक आरोपित के जुवेनाईल होने के कारण उसकी फाईल पहले ही अलग कर दी गई थी। इस मुकदमे में मुख्य आरोपित मीनू त्यागी १९ अगस्त २०११ से जेल में निरुद्ध है।

३ बच्चों सहित इन ८ लोगों की हुई थी मौत

पुलिस जांच में सामने आया था कि मामला सड़क दुर्घटना का नहीं बल्कि साजिशन हत्या का है। एक्सीडेंट दर्शाते हुए किये गए हत्याकांड में परिवार के मुखिया तथा गन्ना समिति रोहाना के पूर्व चेयरमैन उदयवीर सिंह उनके दो बेटों समरवीर व श्यामवीर तथा भतीजा गौरव वीर पुत्र ब्रजवीर, कल्पना पत्नी गौरव वीर, दक्ष (०६) पुत्र समरवीर, प्रणव (०४) पुत्र गौरव वीर, वंश (०२) पुत्र गौरव वीर की मृत्यु हो गई थी।

१५ पर थी एफआइआर, ५ आए थे प्रकाश में

हत्याकांड के बाद ब्रजवीर की तहरीर पर पुलिस ने उस समय जेल में निरुद्ध रहे कुख्यात विक्की त्यागी को मुख्य साजिशकर्ता दर्शाते हुए उसकी पत्नी मीनू त्यागी एवं ममता पत्नी धर्म, अनिल पुत्र सुरेश निवासिगण बधाई खुर्द, शुभम एवं आकाश पुत्रगण सतेन्द्र, लोकेश पुत्र रणधीर, मनोज पुत्र महिपाल, मोहित पुत्र उपेन्द्र तथा उपेन्द्र पुत्र भोपाल, विनोद पुत्र धर्मपाल, विदित पुत्र रविन्द्र, हरबीर पुत्र चौहल, प्रमोद पुत्र रणबीर एवं धर्मन्द्र पुत्र भोपाल को नामजद किया था। जबकि पुलिस जांच के दौरान हत्याकांड में विनीत उर्फ बाबी पुत्र मांगेराम, बाबी शर्मा पुत्र विनीत, बबलू शुक्ला उर्फ अजय एवं सुशील शुक्ला पुत्र आत्माराम निवासी बहेड़ी के नाम प्रकाश में आए थे। इन आरोपियों में सुशील शुक्ला की करीब ७ माह पूर्व मौत हो चुकी है, जबकि उपेन्द्र भी अब इस दुनिया में नहीं है। आरोपित विक्की त्यागी की भी १६ फरवरी २०१५ को कोर्ट रूम में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इन १६ दोषियों को सुनाई गई उम्रकैद की सजा

बड़कली मोड़ सामूहिक हत्याकांड के मामले में मीनू त्यागी, ममता, अनिल, शुभम, लोकेश, प्रमोद, मनोज, मोहित, धर्मेंद्र, रविंद्र, विनोद, विदित, बबलू, बोबी उर्फ विनीत शर्मा, बॉबी उर्फ विनीत त्यागी एवं हरवीर के खिलाफ कोर्ट में केस विचाराधीन रहा। सभी आरोपितों को कोर्ट ने दोषी ठहराया। सभी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। सभी पर ६०-६० हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20181 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + ten =