Muzaffarnagar News: बालाजी महोत्सव पर भंडारे का होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। रोटरी क्लब गैलेक्सी-मुजफ्फरनगर द्वारा एक जनरल-मीटिंग का आयोजन होटल राजमहल बालाजी चौक,मुजफ्फरनगर में किया गया। इसमें ६ अप्रैल को बालाजी महोत्सव पर एक भंडारा रो. अमित सिंघल के प्रतिष्ठान पर नई मंडी पुल के नीचे, गौशाला रोड के पास करने कार्यक्रम तय किया गया।
आगामी सेशन २०२३-२०२४ के लिए अध्यक्ष पद के लिए रो नवीनजी व रो दीपक सूरीजी की ओर से रो विकास त्रिपाठीजी का नाम प्रस्तावित किया गया। जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत स्वीकार किया। क्लब सचिव के लिए रो अजय गर्ग का नाम भी ध्वनिमत से पास हुआ। साइकिल प्रोजेक्ट,पुराने साथियों को पुनः जोड़ना,फीस का समय से भुगतान,क्लब पैन कार्ड,मेडिकल कैंप,प्लांटेशन व अन्य आवश्यक कार्यक्रमों पर भी विचार व्यक्त किए गए। पिक्चर-शो के लिए भी चर्चा की गई।
रो नवीन सिंघलजी, रो दीपक सूरीजी, रो अजय गर्गजी, रो नीरज बंसलजी,रोभारत भूषणजी,रो विकास त्रिपाठीजी ने भी क्लब की गरिमा बढ़ाने,मेंबर्स बढ़ाने एवम् आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए अपने सुविचार रखे। आपसी विचारों के आदान-प्रदान के साथ एक अच्छा कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ।
मीटिंग में रो अमित सिंघल,रो नीरज अग्रवालजी,रो अमित गर्गजी,रो मनीष अग्रवाल, संदीप गर्गजी,रो मनोज शर्माजी,रो पुनीत अग्रवालजी,रो प्रवीण मित्तल,रो संजय गुप्ता भी मौजूद रहे। पंचुआलिटी अवार्ड रो संदीप गर्ग और लेपेल पिन अवार्ड रो नवीन सिंघल द्वारा जीता गया। मीटिंग के बाद सभी मित्रों ने मिल कर एक साथ रात्रि-भोज लिया। अध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद के साथ मीटिंग संपन्न हुई।

