News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

स्कूल चलो अभियान एवं संचारी नियंत्रण रोग नियंत्रण की शुरुआत
हरी झंड़ी राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने दिखाईMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शनिवार को टाउन हॉल मैदान से संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान की शुरुआत राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर की जागरुकता रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उद्देश्य आमजन को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना है। मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रदेश सरकार का सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य है। कि प्रदेश का एक-एक बच्चा स्कूल जाए और कोई भी बच्चा छूटे ना जो स्कूल ना जाए। इस दौरान स्कूल के बच्चे भी टाउन हॉल मैदान में मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि यह अभियान १ अप्रैल से ३० अप्रैल तक चलेगा इसके तहत विभिन्न तरह के जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल करें और घर का बना ताजा खाना खाए। इन सभी आदतों से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। मच्छर मक्खी से बचाव करें, इसके लिए घर से बाहर साफ-सफाई जरूरी है। इसके साथ ही ३० अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा जिसमें आशाएं घर-घर जाकर दस्तक देगी और साफ-सफाई के प्रति जागरूक करेगी और बुखार के मरीजों को देखेगी यदि किसी को बुखार होता है तो उसके लिए विशेष चिकित्सा चिकित्सा का इंतजाम किया जाएगा।

 

संचारी जागरूकता रैली के माध्यम से किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आज टाउन हॉल मैदान से स्वास्थ्य विभाग स्कूलों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया जनजागरूकता रैली में शहर के कई स्कूलों के छात्र व छात्राएं ओर आंगनबाड़ी कार्यक्रतिया मौजूद रही सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि यह १ अप्रेल से १७ अप्रेल तक संचारी रोग जागरूकता अभियान चलेगा वही १७ अप्रेल से ३१ अप्रेल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा रैली में सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार डॉक्टर अलका सिंह डॉ तरन्नुम व स्कूलों की प्रिंसिपल भी मोजूद रहे सेकड़ो बच्चो ने रैली में प्रतिभाग किया यह रैली शहर भर में निकाली गई

 

सामूहिक राष्ट्रगान कर किया गया सम्मानितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सर्व सामाजिक संस्था, झांसी रानी व्यापार मंडल व एंटी करप्शन टीम ने राष्ट्रीय ध्वज व फौजी भाईयों के सम्मान में झांसी रानी चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रिटायर्ड विधुत कर्मचारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पिछले दो सालों से हर महीने की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में इस बार झांसी रानी चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि विधुत विभाग सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक है, पिछले दिनों हुई हड़ताल से यह बात साबित हो गई कि बिना विधुत आपूर्ति के दिनचर्या कितनी कठिन हो जाती है। विधुत कर्मचारी हमारे समाज का अभिन्न अंग है और गर्मी, सर्दी व बारिश में रात-दिन मेहनत से सेवा करते हैं, इसलिए आज रिटायर्ड विधुत कर्मचारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रिटायर्ड विधुत कर्मचारियों रामप्रकाश, सुंदरलाल, हरबीर सिंह, नूर मोहम्मद, दिनेश प्रसाद, नन्हे सिंह, रोशनलाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक बाठला ने कहा कि उनके जीवन में पहली बार ऐसा देखने को मिला, जिसमें रिटायर्ड विधुत कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है, ऐसे काम के लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व उनकी टीम बधाई की पात्र है। इस अवसर पर एंटी करप्शन टीम के जिलाध्यक्ष विक्की चावला, नदीम अंसारी, संजय चावला, संजय मदान, विशाल गोयल, प्रदीप उतरेजा, बादल वर्मा, विपिन सिंघल, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से सेवा प्रकोष्ठ मेरठ प्रांत संयोजक फैजुर रहमान, शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, योगेन्द्र मुन्ना, सतपाल सिंह गायक आदि समेत बड़ी संख्या में व्यापारी भी उपस्थित रहे।

 

रक्तदान कर नये सत्र का हुआ शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद समद्धि शाखा मुजफ्फरनगर के नए सत्र २०२३-२०२४ की शुरुआत समाज सेवा के बड़े प्रोग्राम रक्तदान शिविर से की गई। शिविर का आयोजन जैन स्थानक नई मंडी में रक्त कोष जिला चिकित्सालय एवं एस डी मेडिकल ब्लड बैंक के सहयोग से दिनांक-१-४-२०२३ को किया गया। शिविर मे १४८ यूनिट ब्लड दान दिया गया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार ने कहा रक्तदान जीवन दान है यह किसी जरूरतमंद को जिंदगी देने के काम आता है। इस कार्यक्रम मे शशिकांत मित्तल प्रांतीय वित्त सचिव एव जिला सह समन्वयक अत्तिन संगल का सान्निध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम चेयरमैन शाखा संरक्षक संदीप जैन जी रहे, जिन के विशेष सहयोग से इतने बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन संभव हो पाया।प्रांतीय संयोजक रक्तदान सचिन सिंघल रहे। कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत नवीन सिंघल रहे। कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रवाल एव श्री पंकज बंसल रहे। कार्यक्रम मे शाखा संरक्षक विनोद संगल जी ,पूर्व सचिव पंकज बंसल, पूर्व अध्यक्ष अरविंद गुप्ता,सचिव श्री मनीष बंसल,राजेन्द्र सिंघल, डॉ विनोद वर्मा, डॉ अश्वनी पुंडीर, विशाल शर्मा, अजय गुप्ता, अमर माहेश्वरी, अचिन अग्रवाल, देवकांत अग्रवाल जी नितिन मित्तल सौरभ मित्तल जी सुमित रोहल, सुशील रोहल कि उपस्थिति रही ।शाखा के ज्यादातर सदस्यों ने रक्तदान कर इस शिविर में अपना सहयोग दिया.महिला शक्ति से महिला संयोजका डॉ पारुल जैन, टीना अग्रवाल, नीतू जैन, मिनाक्षी रोहल आदि कि उपस्थिति रही।

 

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किया खेल किट का वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारतीय खेल प्राधिकरण एवं निदेशालय लखनऊ के समन्वय में से एक जिला एक खेल योजना के अंतर्गत खेलो इंडिया सेंटर शाहपुर में राष्ट्रीय इंटर कालेज में संचालित है जिसमें कुश्ती एवं एथेलेटिक्स खेल का प्रशिक्षण दिया जाता है, भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर पर प्रशिक्षण ले रहे 30 एथेलेटिक्स के खिलाड़ियों को आज केंद्रीय राज्यमंत्री डा संजीव बालियान के द्वारा एक एक खेल किट – खेल उपकरण का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरफूल सिंह उप क्रीडा अधिकारी, संजीव बालियान सचिव जिला एथलीट संघ एवं रामपाल सिंह सचिव कबड्डी संघ, विकास सैनी एथलीट प्रशिक्षण खेलो इंडिया सेंटर, राजेश कुमार, मनोज कुमार कुमारी किरण गौतम, श्रीमती रेनू रानी, तिलक राम आदि लोग उपस्थित रहे !!

 

प्रोग्राम का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मृणालिनी अनंत ने बच्चों की शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करने के लिए पैरंट्स ओरियंटेशन प्रोग्राम कराया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एंजेल शर्मा व उत्सवी राणा ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति द्वारा सबका मन मोह लिया।
अंत में प्रधानाचार्य ने सभी पैरेंट्स का धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व के विकास में स्कूल का प्रमुख योगदान होता है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय बच्चों को उत्तम स्तर की शिक्षा व्यवस्था प्रदान करना ही हमारे विद्यालय का उद्देश्य है। उन्होंने शिक्षण विधि व सुविधाओं पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। मंच का संचालन कक्षा-१० की छात्रा लाक्षा तोमर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एकेडमिक कॉर्डिनेटर श्रीमती मोनिका अग्रवाल जी के निर्देशन में किया गया।

शातिर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहै अभियान के खालापार चौकी प्रभारी धर्मेंद्र श्योराण व उनकी टीम ने दौरान रात्रि में चैकिंग व गश्त के दौरान लोहिया बाजार तिराहे से अभि०-हर्ष वर्मा पुत्र दिनेश कुमार निवासी मौहल्ला ब्रहमनान,थाना को०नगर,मु०नगर को मय एक अदद नाजायज तमंचा ३१५ बोर मय ०२ अदद जिन्दा कारतूस ३१५ बोर सहित गिरफ्तार किया ह ैंगिरफ्तार अभियुक्त का नाम हर्ष वर्मा पुत्र दिनेश कुमार निवासी मौहल्ला ब्रहमनान,थाना को०नगर,मु०नगर हैं। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

 

बच्चे को किया बरामदMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। घर के बाहर खेलते समय गायब हुआ ढाई साल का बालक अवी ४० घंटे बाद खेतों से बरामद हुआ है। पुलिस की मदद से परिजनों ने अवी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। अपहरण की आशंका में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अवी की तलाश शुरू की थी।
थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव धंधेड़ा निवासी आकाशदीप मजदूरी करता है। ३० मार्च की शाम को उसका ढाई साल का इकलौता बेटा अवी घर के बाहर खेल रहा था। उस समय आकाशदीप भी वहां पर मौजूद था। अचानक से अवी खेलते खेलते गायब हो गया था। काफी तलाश के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला था। थाना सिखेड़ा पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर अवी की तलाश शुरू कर दी थी। गायब होने के करीब ४० घंटे बाद शनिवार की सुबह घर से ४ किलोमीटर दूर स्थित टिहरी फैक्ट्री के समीप अवी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आकाशदीप ने बताया कि खेतों पर काम कर रहे लोगों को उसके रोने की आवाज आई तो पता चला।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्चा बरामद घर परिजनों को सौंप दिया। करीब ४० घंटे से भूखा प्यासा रहने के कारण अवी का स्वास्थ बिगड़ गया था। जिसके चलते उसे जानसठ रोड स्थित नगर के वशिष्ट हॉस्पिटल पर भर्ती कर उपचार शुरू किया गया।

 

नशीले पदार्थ सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ०२ शातिर किस्म के अभियुक्तों की अवैध नशीला पदार्थ कुल ०४ किलो ४०० ग्राम डोडा पोस्त व नाजायाज चाकू सहित गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान रात्रि में चैकिंग व गश्त के दौरान छप्पर वाली मस्जिद न्याजुपुरा के सामने से अभि०गण वसीम पुत्र जफरयाब निवासी बाडा के पास उत्तरी लद्दावाला ,रामपुरी थाना को०नगर,मु०नगर व नाजिम पुत्र नफीस अहमद निवासी पीर वाली गली मस्जिद के पास रामपुरी थाना को०नगर,मु०नगर को मय अवैध नशीला पर्दाथ कुल ०४ किलो ४०० ग्राम डोडा पोस्ट व एक अदद नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। अभि०गणो के द्वारा अपराध करने का तरीका-अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो अपनी अजीविका चलाने के लिये दिन में मजदूरी का कार्य करते है

 

रक्षित त्यागी के गैंग का सदस्य गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुलिस ने विक्की त्यागी के बेटे रक्षित त्यागी के गैंग के सक्रिय सदस्य ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में भी जुटी हुई है। ३ दिन पहले ही थाना चरथावल पुलिस ने विक्की त्यागी के बेटों और उसके गैंग के सदस्यों पर गैंगस्टर के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।
पश्चिमी यूपी में अपराध को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले गैंगस्टर विक्की त्यागी की १६ जनवरी २०१५ को कोर्ट रूम में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विक्की त्यागी की हत्या के बाद उसके गैंग का संचालन पत्नी मीनू त्यागी जेल से कर रहीं थीं। एक वर्ष पूर्व मीनू त्यागी को प्रशासनिक आधार पर जिला जेल से अंबेडकरनगर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। जिसके बाद विक्की त्यागी के बेटे अर्पित त्यागी ने अपना गैंग बना लिया था।
पुलिस ने ३ दिन पहले अर्पित त्यागी और उसके गैंग के सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने अर्पित त्यागी गैंग के सदस्य ऋतिक निवासी मल्लूपुरा पर गैंगस्टर लगाया था। थाना चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया। जिसका चालान कर उसे शीघ्र ही कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा
थाना चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि ऋतिक को थाना चरथावल पुलिस ने मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ऋतिक पर ४ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और ३ वर्ष पूर्व टोल प्लाजा पर हुई मारपीट के मामले में भी उस पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

 

प्राइवेट बस में लगी आग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग जानें से बस राख के ढेर में तब्दील हो गई। गनीमत यह रही कि आग के विकराल रूप धारण करने से पूर्व सभी यात्रियों को बस से सकुशल उतार लिया गया था। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे को मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के दौरान यातायत पूरी तरह से प्रभावित रहा। आग बुझाने के बाद ही यातायत को सुचारू रूप से संचालित किया गया। शनिवार को देहरादून से दिल्ली जा रही थी, जैसे ही बस बागों वाली कट के समीप पहुंची तो बड़े धमाके के साथ बस का पिछला टायर फट गया और टायर फटने के बाद आग लग गई। वहीं बस चालक द्वारा बस को सड़क किनारे लगाते हुए स्थिति को देखा गया, तो चालक एवं परिचालक द्वारा बस में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया। बताया गया कि बस में आग लगने से कोई किसी प्रकार को जनहानि या किसी यात्री का नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि आग लगने के बाद चालक व परिचालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को उनके सामान सहित उतार लिया गया था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

 

शिक्षकों ने किया प्रदर्शनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सरकारी कर्मचारियों ने नई पेंशन स्कीम का विरोध जारी रखा है। माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र के तहत प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। मुजफ्फरनगर के ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने नई पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।
माध्यमिक विद्यालय शिक्षक पवन भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने १ अप्रैल २००४ को पुरानी पेंशन खत्म कर नई पेंशन योजना लागू की थी। जो किसी भी सूरत में कर्मचारियों के हित में नहीं है। उन्होंने बताया कि नई पेंशन योजना के विरोध में कॉलेज के शिक्षक १ अप्रैल को काला दिवस मना रहे हैं।
राज्य कर्मचारी संघ जारी रखेंगे आंदोलन
पवन भारती ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक और राज्य कर्मचारी संघ आंदोलन को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना समाप्त किए जाने से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक गया है। नई पेंशन स्कीम किसी भी सूरत में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भला नहीं कर सकती। इस मौके पर शिक्षक चंद्रभान अनूप कुमार किरण कुमार संजय आदि शामिल रहे। २१ मार्च को भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदर्शन किया था।
सिंचाई विभाग से रिटायर हुए बाबूलाल की पेंशन बनी थी शुन्य
प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने कहा कि नई पेंशन नीति के तहत सिंचाई विभाग के कर्मचारी बाबूलाल की पेंशन शून्य बनी थी। उन्होंने बताया कि १० फरवरी २००८ को उनकी नियुक्ति हुई और ३१ अक्टूबर २०१५ को वह रिटायर हो गए थे। उन्होंने कहा कि इस तरह का अन्याय नई पेंशन नीति लागू कर ही हो सकता है। चेतावनी दी गई कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी आंदोलन करते रहेंगे।

 

वांरटी को दबोचा
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना खतौली पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभि० को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के कुशल नेतृव्य मे थाना खतौली पर उ०नि० रोशन अली द्वारा माननीय न्यायलय द्वारा जारी वारण्ट के लोकेन्द्र पुत्र शोभाराम निवासी मढकरीमपुर थाना खतौली को गिरफ्तार किया।

 

रोहाना टोल प्लाजा पर फिर बढ़ी टोल दर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) देवबंद हाईवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक बार फिर टोल दरों को बढ़ाकर यात्रियों की जेबों को ढीली करने का काम किया है। टोल की दर बढ़ने के बाद बसों का भी किराया बढ़ाया जा सकता है, हालांकि अभी तक मुजफ्फरनगर परिवहन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार को आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई। देवबंद हाईवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टोल की नई दरों की लिस्ट जारी की गई है। टोल दर देने के लिए कार, जीप, वैन एवं लाइट वाहनों को एक तरफ से १६५ रूपए का टोल देना होगा, अगर वाहन स्वामी आने जानें का टोल दे रहा है तो उसको २४५ रूपए देने होगें। वही मासिक पास बनवाने के लिए ५४४० रूपए अदा करने होगें। इसके अलावा लाइट कमर्शियल वाहन, लाइट गुड्स एवं मिनी बस संचालकों के लिए टोल दर बढ़ने के बाद एक तरफ से २४५ देना होगा। वहीं आने जानें के लिए ३७० रूपए अदा करने होगें। मासिक पास बनवाने के लिए वाहन चालकों को ८२१० रूपए टोल टैक्स के रुप में देने होगें। बस और ट्रक जो २ एक्सल वाले वाहन होते हैं ऐसे वाहनों को टोल के रूप में घ्४९० तो वहीं आने जाने के लिए एक बार में टोल टैक्स के रूप में देने के लिए घ्७३५ अदा करने होंगे।

 

स्कूल का अक्षांत राणा ने किया नाम रोशन
जानसठ। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कृष्णा शिशु सदन में वार्षिक परीक्षा फल किया घोषित जिसमें कक्षा ३ के अक्षांत राणा ने ९७.११ अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के अध्यापक एवं मुख्य अतिथियों ने छात्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक मास्टर कृपाल ने बताया कि कक्षा १ में अक्षी राणा, पूजा, अक्षय सैनी कक्षा २ में हुमैरा, अविराज, असद कक्षा ३ में अक्षात राणा, शशांक, अनन्या कक्षा ४ में अनिरुद्ध कुमार, वासु पाल, प्रिंस कक्षा ५ में सानवी, हर्षिता सैनी, आनंद कक्षा ६ में उन्नति आर्य, तरणजीत कौर, तानिया, कक्षा ७ में अंशिका, कार्तिक, अनिकेत कुमार कक्षा ८ में कुमारी सृष्टि, उपासना आर्य, कुमारी खुशी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।मुख्य अतिथि समाजसेवी रजनीश सैनी ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य रूप से मास्टर उमेश मित्तल, श्याम सिंह, डॉक्टर राजपाल, धर्मवीर, मोहम्मद गुलजार, इरशाद एडवोकेट आदि ने भी छात्रों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में नीतू राणा आदि अध्यापकगण मौजूद रहे। फोटो कैप्शन जानसठ के कृष्णा शिशु सदन स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल के दौरान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देते समाजसेवी रजनीश सैनी आदि मौजूद रहे।

 

भंडारे का होगा आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। रोटरी क्लब गैलेक्सी-मुजफ्फरनगर द्वारा एक जनरल-मीटिंग का आयोजन होटल राजमहल बालाजी चौक,मुजफ्फरनगर में किया गया। इसमें ६ अप्रैल को बालाजी महोत्सव पर एक भंडारा रो. अमित सिंघल के प्रतिष्ठान पर नई मंडी पुल के नीचे, गौशाला रोड के पास करने कार्यक्रम तय किया गया।
आगामी सेशन २०२३-२०२४ के लिए अध्यक्ष पद के लिए रो नवीनजी व रो दीपक सूरीजी की ओर से रो विकास त्रिपाठीजी का नाम प्रस्तावित किया गया। जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत स्वीकार किया। क्लब सचिव के लिए रो अजय गर्ग का नाम भी ध्वनिमत से पास हुआ। साइकिल प्रोजेक्ट,पुराने साथियों को पुनः जोड़ना,फीस का समय से भुगतान,क्लब पैन कार्ड,मेडिकल कैंप,प्लांटेशन व अन्य आवश्यक कार्यक्रमों पर भी विचार व्यक्त किए गए। पिक्चर-शो के लिए भी चर्चा की गई।
रो नवीन सिंघलजी, रो दीपक सूरीजी, रो अजय गर्गजी, रो नीरज बंसलजी,रोभारत भूषणजी,रो विकास त्रिपाठीजी ने भी क्लब की गरिमा बढ़ाने,मेंबर्स बढ़ाने एवम् आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए अपने सुविचार रखे। आपसी विचारों के आदान-प्रदान के साथ एक अच्छा कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ।
मीटिंग में रो अमित सिंघल,रो नीरज अग्रवालजी,रो अमित गर्गजी,रो मनीष अग्रवाल, संदीप गर्गजी,रो मनोज शर्माजी,रो पुनीत अग्रवालजी,रो प्रवीण मित्तल,रो संजय गुप्ता भी मौजूद रहे। पंचुआलिटी अवार्ड रो संदीप गर्ग और लेपेल पिन अवार्ड रो नवीन सिंघल द्वारा जीता गया। मीटिंग के बाद सभी मित्रों ने मिल कर एक साथ रात्रि-भोज लिया। अध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद के साथ मीटिंग संपन्न हुई।

 

नये सत्र का हुआ शुभारम्भ
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कंपोजिट स्कूल डूंगर , बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में नये सत्र का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव के निर्देशानुसार कंपोजिट स्कूल डूंगर , बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक चौधरी जमील अहमद की आज्ञा से श्रीमती बिंदिया गुप्ता स० अ० के नेतृत्व में मां समूह की उपस्थिति और समस्त स्टाफ के साथ बच्चों के नए सत्र का शुभारंभ किया गया ।

 

संचारी रोग से बचाव को दिलाई शपथ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहीद भगत सिंह इन्टर कॉलेज बुडीना कलां, मुजफ्फरनगर मे संचारी रोग से संबंधित विधार्थियों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार शहीद भगत सिंह इन्टर कॉलेज बुडीना कलां, मुजफ्फरनगर मे संचारी रोग एवं दस्तक अभियान कार्य योजना के अंतर्गत प्रार्थना स्थल पर ही संचारी रोग से बचने हेतु एक शपथ दिलाई गई और छात्र- छात्राओं को संचारी रोग से बचने के उपाय बताए गए जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्य जी एवं समस्त शिक्षक स्टाफ ने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने एवं समस्त छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया ।

 

रहमत पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल हुआ घोषित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बिलासपुर स्थित रहमत पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल का हुआ वितरण। कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संदीप गर्ग ने की। विद्यालय चौयरमेन डॉ कामिल सांडा ने बच्चों को पुरस्कार का किया वितरण। चौधरी तराबुद्दीन और राशिद अब्बास ने किया बच्चों को प्रोत्साहित। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में अंकित, उत्सव, रीना, ज्योति, जेबा, तरन्नुम का रहा सहयोग।

 

स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कम्पोजिट विद्घ्यालय गढी दुर्गनपुर मे स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारी ध्यानचंद की अध्यक्षता में क्षेत्र सदर के कम्पोजिट विद्घ्यालय गढी दुर्गनपुर मे स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया। विद्यालयों मे छात्रकृछात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।

 

डीएवी इंटर कालेज में पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ में पोषण पखवाड़ा आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ में पोषण पखवाड़ा के आयोजन के अंतर्गत विद्यालय में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनाई जिसमें मोटे अनाज के महत्व को अपने चित्र के माध्यम से मोटे अनाजों के पोषक गुणों और भोजन के रूप में और तैयार खाद्य पदार्थों के रूप में उनके उपयोग का आकलन करती है। जिसमें मुख्य रुप से विद्यालय के प्रधानाचार्य समुद्र सेन, पुनीत कुमार, अंकुर राजवंशी, अशोक कुमार, देवेंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

क्रय केंद्र हुए क्रियाशील
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा अनुमोदित ४६ क्रय केन्द्र को क्रियाशील किया गया। जनपद में जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित ४६ क्रय केन्द्र क्रियाशील हो गये हैं। गेहूँ क्रय अवधि दिनांक ०१.०४.२०२३ से दिनांक १५.०६.२०२३ तक है। जिसमें गेहूँ का समर्थन मूल्य रू०-२१२५- प्रति कुं० है। जनपद के समस्त गेहूँ क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय करने हेतु समस्त किसान भाईयों से आग्रह है कि खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट थ्बेण्नचण्हवअण्पद पर किसान पंजीकरण कराकर मूल्य समर्थन योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाये।

 

कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदर ब्लॉक,मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियो ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में अडानी प्रकरण पर पूछे गए प्रश्नो के उत्तर दिलाये जाने के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में कांग्रेसियो द्वारा अवगत कराया गया कि विगत दिनो लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश के प्रमुख अद्योगपति गौतम अडानी के सम्बन्ध में ंहुई विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी। ज्ञापन सौपने वालो मे कांग्रेस नेता प.प्रहलाद कौशिक, कमल मित्तल, नरेन्द्र शर्मा, अमप प्रधान, सगीर मलिक, अनिल शर्मा, मुकुल शर्मा, विरेन्द्र कुमार, श्रीकृष्ण, शमशाद, विनित, श्याम सिंह एड. आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

 

वार्षिक प्रदर्शनी का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग में आगामी अप्रैल माह में प्रस्तावित वार्षिक प्रदर्शनी से सम्बंधित जोरों-शोरों से चल रही तैयारियों का अवलोकन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कई प्रकार की थीम्स पर तैयार किये जा रहे कार्यों की बारीकियों का अवलोकन तथा समाज में कला के प्रति रूचि एवं जानकारी प्रदान करना है।
इस अवसर पर छात्र-छात्राएं ग्राफिक्स, प्रेस ले आउट, पोस्टर, फोटोग्राफी, स्केचिंग, पोर्टरेट, कैलीग्राफी, मंडाला आर्ट, मिनीएचर, इल्यूजन, स्कलप्चर, कैनवास पेंटिंग, वाटर कलर इत्यादि थीम्स पर अपना कार्य तैयार कर रहे हैं। इस प्रस्तावित प्रदर्शनी की तैयारियों का अवलोकन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चौयरमेन डॉ० एस०सी० कुलश्रेष्ठ एवं ललित कला विभाग के निदेशक डॉ० मनोज धीमान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ० एस०सी० कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीराम कॉलेज द्वारा ललित कला विभाग के विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने के लिये प्रतिवर्ष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। इससे विद्यार्थियों को न केवल अपनी रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है साथ ही वे व्यवसायिक रूप से कला के क्षेत्र में हो रही गतिविधियों से भी परिचित होते हैं। जिसके साथ-साथ उन्हें कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का भी अवसर मिलता है। ललित कला विभाग के निदेशक डॉ० मनोज धीमान ने कहा कि हम अपने विभाग के विद्यार्थियों में कला के जिस व्यवसायिक कौशल को विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं वे क्षमताएं एवं कौशल इनके कार्यों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए जा रहे सभी कार्य उत्तम रचनात्मक एवं व्यवसायिक गुणवत्ता वाले हैं। जिससे भविष्य में विद्यार्थियों द्वारा तैयार कार्यों को आधुनिक बाजार में पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर सभी कार्यों के अवलोकन के दौरान ललित कला के प्रवक्ता रजनीकान्त, बिनु पुंडीर, अनु, रीना त्यागी, हिमांशु गौतम, मीनाक्षी काकरान, मयंक सैनी, अजीत कुमार एवं शर्मिष्ठा आदि उपस्थित रहे।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =