Muzaffarnagar News: कुतुबपुर गंग नहर पटरी से बाइक चोरों को किया गिरफ्तार
मीरापुर। ।(Muzaffarnagar News)थाना क्षेत्र की कुतुबपुर गंग नहर पटरी से मुखबिर की सूचना पर मीरापुर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है वह आरोपियों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है
मीरापुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार द्वारा बताया गया कि अजय पुत्र बलवंत ग्राम तखावली थाना बहसूमा जनपद मेरठ का निवासी है जो अपनी रिश्तेदारी में मीरापुर आया हुआ था भूमा मार्ग पर बाइक खड़ी करके सोच के लिए गया था तभी उसकी बाइक वहां से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली आज मुखबिर की सूचना पर कुतुबपुर गंग नहर पटरी पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
जिनके पास से चोरी की हुई मोटरसाइकिल एक मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है पकड़े गए आरोपियों की पहचान रजत बालियान पुत्र देवेंद्र सिंह निशांत पुत्र मनोज सैनी निवासी ग्राम सरसवा थाना दौराला जनपद मेरठ के रूप में हुई पकड़े गए आरोपियों का चालान कर दिया गया है
नहाने गया युवक डूबा
खतौली। ।(Muzaffarnagar News)गंगनहर मे नहाने गया युवक अचानक नहर मे डूब गया। इस हादसे से युवक के परिजनो मे हडकम्प मच गया। परिजनो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोर टीम की मदद से नहर मे डूबे युवक की बरामदगी के प्रयास मे जुट गई।
सूत्रो के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सौन्टा निवासी आशु उर्फ अर्जुन नामक युवक दोस्तों के साथ खतौली क्षेत्र के भैसी गंगनहर मे नहाने के लिए गया हुआ था कि इसी बीच पानी के तेज बहाव के कारण वह अचानक गंग नहर मे डूब गया। इस हादसे से गंग नहर पर नहा रहे एवं अपने पशुओं को नहला रहे ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया।
ग्रामीणो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर टीम की मदद से नहर मे डूबे युवक की तलाश मे जुट गई।

