Muzaffarnagar News: फिर चला अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर-अवैध प्लॉटिंग/कालोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
मुजफ्फरनगर ।(Muzaffarnagar News) एमडीए का बुलडोजर अवैध कॉलोनियों पर जमकर चला । मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे ५८ बाईपास स्थित त्रिदेव कॉलेज के बराबर में बन रही अवैध कॉलोनी पर एमडीए सचिव महेंद्र कुमार की अगुवाई में एसडीम सदर परमानंद झा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर चलाया। चार बुलडोजरों ने ३२ बीघा जमीन पर नींवों को नेस्तनाबूद कर दिया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।
वहीं विकास क्षेत्र नई मण्डी मुजफ्फरनगर में महेन्द्र प्रसाद, सचिव, विकास प्राधिकरण, उप-जिलाधिकारी, सदर, क्षेत्राधिकारी, नई मण्डी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में पचौण्डा बाईपास पर अवैध प्लॉटिंग करके विकसित की जा रही अवैध कालोनी को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र नई मण्डी मुजफ्फरनगर में महेन्द्र प्रसाद, सचिव, विकास प्राधिकरण, उप-जिलाधिकारी, सदर, क्षेत्राधिकारी, नई मण्डी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में स्थित पचैण्डा बाईपास पर त्रिदेव स्कूल के बराबर में लगभग १.६७ हे० भूमि पर अंकित बंसल एवं पचौण्डा रोड पर मधुर नर्सिंग होम के पास संजय ठाकुर द्वारा लगभग १.०२ हे० भूमि पर अनाधिकृत रूप से (बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत) अवैध प्लॉटिंग करके विकसित की जा रही अवैध कालोनी को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त ध्वस्तीकरण आदेश निर्गत किये गये। परन्तु अवैध कालोनी के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। जिसके उपरान्त आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त स्थलों पर कुल २.६९ हे० भूमि पर विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग/कालोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।
अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण के समय प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, विनीत अग्रवाल, सहायक अभियन्ता, सुनील गुप्ता व हरिशंकर गौतम, अवर अभियन्ता, राजीव त्यागी, जयकरन सिंह, विनय गर्ग के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे।

